सुरक्षा बलों को आतंक के खिलाफ मिली बड़ी जीत । परिसीमन आयोग के मसौदा प्रस्ताव के खिलाफ अपनी पार्टी का विरोध मार्च

By नीरज कुमार दुबे | Dec 30, 2021

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। अनंतनाग जिले में रातभर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चली मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी नागरिक सहित जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए और एक जवान शहीद हो गया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में तीन सुरक्षा कर्मी घायल हुए हैं। देखा जाये तो दक्षिण कश्मीर में बुधवार को शुरू हुई दो मठभेड़ों में अभी तक छह आतंकवादी मारे गए हैं। अनंतनाग के अलावा कुलगाम जिले में हुई मुठभेड़ में भी तीन आतंकवादी मारे गए थे। रिपोर्टों के मुताबिक अनंतनाग जिले के नौगाम शाहाबाद में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद बुधवार रात सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिससे यह अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर की बात तो सब करते हैं लेकिन क्या कश्मीर और कश्मीरियों की समस्याओं को जानते भी हैं?

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में सेना के तीन जवान और एक पुलिस कर्मी घायल हो गया, जिन्हें सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया। वहां सेना के एक जवान की मौत हो गई। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि ये जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी थे और मारा गया एक आतंकवादी पाकिस्तानी नागरिक था। विजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘दो अलग-अलग मुठभेड़ों में जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकवादी मारे गए हैं। इनमें से अब तक चार की पहचान हो पाई है, जिनमें से दो के पाकिस्तानी और दो के स्थानीय नागरिक होने की जानकारी मिली है। दो अन्य आतंकवादियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। यह एक बड़ी उपलब्धि है।’’ 


अपनी पार्टी का विरोध मार्च


दूसरी ओर, ‘अपनी पार्टी’ के प्रमुख अल्ताफ बुखारी ने परिसीमन आयोग के मसौदा प्रस्तावों के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हस्तक्षेप की मांग की और इसके खिलाफ श्रीनगर में विरोध मार्च निकाला। हम आपको बता दें कि हाल ही में परिसीमन आयोग ने जम्मू के लिए छह और कश्मीर के लिए एक अतिरिक्त सीट का प्रस्ताव दिया था। वर्तमान में जम्मू में विधानसभा की 37 और कश्मीर में 46 सीटें हैं। जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों ने इस प्रस्ताव पर कड़ी आपत्ति जताई है। अल्ताफ बुखारी की पार्टी ने आयोग के प्रस्ताव का विरोध करते हुए मार्च का नेतृत्व किया। प्रभासाक्षी संवाददाता के साथ बातचीत में अल्ताफ बुखारी ने कहा, ‘‘आयोग ने हमें एक ऐसी जगह पर खड़ा कर दिया है जहां जम्मू-कश्मीर के लोग नहीं जानते कि उनका भविष्य क्या है। हमारे बच्चे हमसे पूछते हैं कि इस देश में हमारे लिए क्या बचा है और क्या ऐसा हमेशा रहेगा?’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्या यह न्याय है? आयोग ने जम्मू को कश्मीर के खिलाफ खड़ा करने का शर्मनाक प्रयास किया है, लेकिन वे उसमें सफल नहीं होंगे। यह जम्मू और कश्मीर के बीच लड़ाई का मुद्दा नहीं है, यह न्याय का मुद्दा है।’’


बुखारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब ऐसी चीजें की जाती हैं तो एक अखंड भारत, एक धर्मनिरपेक्ष भारत का विचार पराजित हो जाता है। ‘अपनी पार्टी’ जम्मू-कश्मीर के लोगों की ओर से इसे खारिज करती है और प्रधानमंत्री और भारत सरकार से मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध करती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि हमें बताया जाएगा कि यह एक अर्ध-न्यायिक आयोग है, लेकिन अगर ऐसा होता है, तो क्या यह न्याय होगा। लेकिन हमें लगता है कि यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निर्देश पर काम कर रहा है।’’ बुखारी ने कहा कि यह दलगत राजनीति का समय नहीं है बल्कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकारों की मांग को लेकर एकजुट होने का समय है। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारी शांति और हमारे सांप्रदायिक सद्भाव के बारे में है। यह हिंदुओं या मुसलमानों के मुद्दे के संबंध में नहीं है।’’

इसे भी पढ़ें: कश्मीर घाटी कड़ाके की ठंड की चपेट में, गुलमर्ग में पारा शून्य से 10.4 डिग्री सेल्सियस नीचे

अपनी पार्टी का आज का विरोध मार्च परिसीमन आयोग के मसौदा प्रस्ताव के साथ ही हैदरपोरा मुठभेड़ मामले में एसआईटी की ओर से सुरक्षा बलों को क्लीन चिट दिये जाने और रियल एस्टेट क्षेत्र के दरवाजे दूसरे राज्यों के लिए खोलने आदि के खिलाफ था। आज के विरोध मार्च के दौरान अपनी पार्टी के लोगों ने सचिवालय की ओर जाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी। 

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार