जम्मू कश्मीर भाजपा प्रमुख ने नयी सरकार के आने पर शांति मजबूत होने की उम्मीद जताई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2024

जम्मू । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने उमर अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी और उम्मीद जताई कि नयी सरकार केंद्र शासित प्रदेश में शांति और प्रगति को अधिक मजबूत करने की दिशा में काम करेगी। जम्मू कश्मीर में 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में पहली सरकार बनी और अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। 


रैना ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं उमर अब्दुल्ला को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभालने के लिए बधाई देता हूं। मैं सुरिंदर चौधरी को अन्य मंत्रियों के साथ उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए भी बधाई देता हूं।’’ रैना ने आशा व्यक्त की कि नयी सरकार क्षेत्र में शांति और प्रगति के लिए काम करेगी। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि नयी सरकार नये जम्मू कश्मीर के निर्माण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल को जारी रखेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि वे लोगों की बेहतरी के लिए काम करेंगे। वे पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार द्वारा हासिल की गई शांति और सौहार्द को और मजबूत करेंगे।

प्रमुख खबरें

Canada PMO से SFJ का गहरा कनेक्शन, खुद किया खुलासा, मोदी सरकार के खिलाफ उगला जहर

अपैरल पार्क में 70 प्रतिशत महिलाओं को मिलेंगे रोजगार, विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ भूमि पूजन

SpiceJet के 2 और विमानों को मिली बम की धमकी, 3 दिन में 14 उड़ानें हुई हैं प्रभावित, जांच में जुटी पुलिस

Private Jobs: IDFC First Bank ने टेरिटरी मैनेजर पद के लिए निकाली भर्ती, कम से कम 2 साल अनुभाव होना जरुरी