Private Jobs: IDFC First Bank ने टेरिटरी मैनेजर पद के लिए निकाली भर्ती, कम से कम 2 साल अनुभाव होना जरुरी

By दिव्यांशी भदौरिया | Oct 16, 2024

बैकिंग में नौकरी तलाश करने वालों के लिए खुशखबरी है! दरअसल,  IDFC First Bank ने टेरिटरी मैनेजर (car loan) की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पद के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए एरिया मार्केट में लोन सोर्स करना होगा। इसके आपकी अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल अच्छा होना जरुरी है।

क्या रोल और जिम्मेदारी है


- मार्केट से चैनलों की सोर्सिंग और कार लोन कस्टमर को तलाशना।

- ग्राहको की जरुरतों पर रीजनल मैनेजर को नियमित फी़डबैक देना।

- सेलिंग नॉर्म्स और SOP को फॉलो करना है।

- इंटरनल गाइडेंस और एक्सर्टनल गाइडेंस को फॉलो करना जरुरी है।

- इसके साथ ही बैंक पॉलिसी को और बैंक ग्रोथ को फॉलो करना।


जानें एजुकेशनल क्वालिफिकेशन


- किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।

- कैंडिडेट के पास कम से कम 2 से 5 सालों का अनुभाव होना चाहिए।


जॉब लोकेशन


IDFC First Bank ने टेरिटरी मैनेजर वैकेंसी अजमरे, राजस्थान में निकाली है।


सैलरी कितनी होगी


नौकरी वेबसाइट के मुताबिक वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स के मुताबिक, IDFC First Bank में सेल्स मैनेजर की सलाना सैलरी 3.8 लाख से 12 लाख रुपए तक हो सकती है। 

आवेदन के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें। 

https://idfcfirstbankcareers.phenompro.com/in/en/job/159876/Territory-Manager-Car-Loans 

प्रमुख खबरें

New Justice Statue: हाथों में संविधान, आंखों से हटी काली पट्टी, सुप्रीम कोर्ट में न्याय की देवी की नई मूर्ति लगाई गई

Jammu-Kashmir: उमर अब्दुल्ला ने सुरिंदर चौधरी को अपना डिप्टी क्यों चुना? जानें इनके बारे में

Jharkhand Elections 2024: भाजपा ने तय किए 55 प्रत्याशियों के नाम! जानें JDU और AJSU को मिलेंगी कितनी सीटें

आंध्र प्रदेश में अज्ञात बदमाशों ने तोड़ी मंदिर की दीवार, सीएम नायडू ने दिए जांच के आदेश