RSS को समझने के लिए दिमाग से ज्यादा दिल की जरूरत है: दत्तात्रेय होसबाले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 02, 2024

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि संघ को समझने के लिए ‘दिमाग से अधिक’ दिल की जरूरत है। इस मौके पर संगठन के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार के योगदान और समाज के लिए उनके संदेश पर प्रकाश डाला गया। होसबाले यहां संसद परिसर में जीएमसी बालयोगी सभागार में एक पुस्तक ‘मैन ऑफ द मिलेनिया; डॉ. हेडगेवार’ के विमोचन के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 


उन्होंने कहा, ‘‘हेडगेवार जन्मजात देशभक्त थे क्योंकि उन्हें लगता था कि इस देश में जन्म लेने के कारण देशभक्त होना उनका कर्तव्य और जिम्मेदारी है।’’ होसबाले ने कहा कि हेडगेवार ‘‘सिद्धांतों से समझौता नहीं करने वाले और सक्रिय देशभक्त थे।’’ उन्होंने कहा कि संघ संस्थापक ने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया और उन्हें दो बार ‘‘एक बार 1921 में और दूसरी बार 1931 में’’ जेल की सजा हुई। 

इसे भी पढ़ें: RSS का सम्मेलन 15 से 17 मार्च के बीच, प्रमुख मुद्दों और शताब्दी वर्ष समारोह पर होगी चर्चा

होसबाले ने कहा, ‘‘मैं कई बार कहता हूं कि संघ को दूर से समझने की कोशिश न करें। संघ के करीब आएं और इसे देखें। अगर आपको पसंद नहीं है तो चले जाएं। संघ को समझने के लिए दिमाग की जरूरत है। लेकिन दिमाग से ज्यादा दिल की जरूरत है।

प्रमुख खबरें

Vinoba Bhave Death Anniversary: गांधीवादी होकर भी राजनीति से दूर रहे विनोबा भावे, भूदान आंदोलन में दिया था अहम योगदान

महाराष्ट्र : स्कूलों को चुनाव ड्यूटी में तैनात शिक्षकों के आधार पर अवकाश घोषित करने का अधिकार

कोहरे के कारण अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत, 12 अन्य घायल

मणिपुरी आदिवासी महिला की जलाकर हत्या की गयी : पोस्टमार्टम रिपोर्ट