महाराष्ट्र : स्कूलों को चुनाव ड्यूटी में तैनात शिक्षकों के आधार पर अवकाश घोषित करने का अधिकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 15, 2024

महाराष्ट्र सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्य शिक्षा आयुक्त को निर्देश दिया कि वह प्रधानाचार्यों को 17, 18 और 19 नवंबर को स्कूल की छुट्टियां घोषित करने का अधिकार दें, क्योंकि कई शिक्षक चुनाव ड्यूटी पर होंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह कदम विभिन्न शिक्षक संघों द्वारा राज्य स्कूल शिक्षा विभाग से संपर्क कर एक व्यवहार्य समाधान की मांग के बाद उठाया गया है। मतदान 20 नवंबर को होगा, जबकि परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

अधिकारी ने कहा, नियमित अभ्यास के तहत, कुछ स्कूलों को उस दिन के लिए मतदान केंद्रों में बदल दिया जाएगा। निर्वाचन आयोग के अधिकारी निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र से बाहर रहने वाले शिक्षकों को मतदान केंद्र आवंटित करना पसंद करते हैं। सरकार के अनुसार जो स्कूल बंद रहेंगे, उनके छात्रों के अभिभावकों को इसकी सूचना दी जाएगी।

प्रमुख खबरें

Elon Musk को बड़ा झटका, इस वजह से Starlink को सरकार ने नहीं दी मंजूरी

Myanmar की सेना का बड़ा ऐलान, स्वतंत्रता दिवस पर 5,864 कैदियों को किया जाएगा रिहा

वैनिटी वैन को लेकर घिरे प्रशांत किशोर, बवाल के बाद तोड़ी चुप्पी, तेजस्वी ने बताया एक्टर

Mac पर ये गेम खेलना पड़ सकता है भारी,लग जाएगा 100 साल का बैन, जानें कैसे?