कोहरे के कारण अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत, 12 अन्य घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 15, 2024

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, इटावा और मथुरा जिलों में बृहस्पतिवार को कोहरे के कारण हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और करीब 12 अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि कोहरे के बीच मुजफ्फरनगर में रतनपुरी इलाके में एक ट्रक काली नदी में गिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह ने पीटीआई- को बताया कि शव नदी से बरामद कर लिया गया है और संदेह है कि वह ट्रक चालक का शव है।

अधिकारी ने बताया कि आशंका है कि यह घटना घने कोहरे के चलते हुई है। उधर, इकदिल थाना प्रभारी भीम सिंह के अनुसार सुबह घने कोहरे के कारण इटावा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने यात्रियों को ले जा रहे तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी।

यह दुर्घटना राजमार्ग पर बिरारी आश्रम क्षेत्र के पास हुई जहां घने कोहरे के कारण दृश्यता कम थी। उन्होंने बताया कि टक्कर के कारण औरैया के पैतुआ गांव निवासी 28 वर्षीय राकेश कुमार यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

सिंह ने बताया कि चालक पुष्पेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मथुरा से दिल्ली जा रही उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन की बस दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में उन्हें दूसरी बस से उनके गंतव्य स्थलों तक भेज दिया गया।

प्रमुख खबरें

Kartik Purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा के दिन किस तरह से दें चंद्रमा को अर्घ्य?

Jharkhand Foundation Day | ‘India’ गठबंधन झारखंड के लोगों की संस्कृति और अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध, राहुल गांधी ने शेयर की पोस्ट

Rahul Gandhi Rally in Maharashtra| रैली में बोले Rahul Gandhi - इस सरकार ने धारावी को अडानी को सौंपा

नाबालिग पत्नी के साथ सहमति से बनाया गया यौन संबंध बलात्कार है, हाईकोर्ट ने व्यक्ति की 10 साल की सजा बरकरार रखी