गोरखपुर की बड़ी खबरें: कोविड-19 के पुनः बढ़ते प्रभाव को देखते हुए महापौर ने किया पार्षदों की बैठक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2021

 गोरखपुर- कोविड-19 के पुनः बढ़ते प्रभाव को देखते हुए महापौर ने किया पार्षदों की बैठक


महापौर सीताराम जायसवाल की अध्यक्षता में उप नगर आयुक्त संजय शुक्ला, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 मुकेश रस्तोगी एवं नगर निगम के प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल सी0पी0 सिंह के साथ पार्षदों की बैठक की जिसमें महापौर द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी, गोरखपुर से हुई वार्ता के दौरान यह तय पाया गया कि महानगर गोरखपुर में कोरोना वाइरस का दुष्प्रभाव पुनः तेजी से फैल रहा है इसको ध्यान में रखते हुए सभी मा0 पार्षद एवं आम नागरिक जब भी घर से निकले बिना मास्क के कदापि न निकले और बहुत आवश्यक कार्य पड़ने पर ही घर से निकलें।  अनावश्यक रूप से शहर में भ्रमण न करे। सरकार द्वारा जारी गाइड लाईन का पालन करें एवं मा0 पार्षद अपने क्षेत्र से सम्बन्धित आमजनमानस को भी गाइड लाईन के अनुसार चलने हेतु प्रेरित करें। स्लोगन का पालन भी करें ‘‘मास्क लगाना है जरूरी, दो गज की रखे दूरी‘‘ तथा थोड़ी-थोड़ी देर पर अपने हाथों आदि को साबुन से धुलें। इसीक्रम में जिलाधिकारी, गोरखपुर के परामर्श के अनुसार नगर निगम द्वारा भी महानगर की सड़को पर प्रवर्तन टीम के साथ एवं मा0 महापौर अपने मा0 पार्षद के सहयोग से सड़कों पर निकल कर आवागमन कर रहे नागरिकों की जाॅच करेंगे। प्रवर्तन दल को निर्देशित किया गया कि जाॅच में यदि कोई नागरिक मास्क पहने हुए न मिले तो उसे चेतावनी देकर एक मास्क भी उपलब्ध करा दे कि कल से यदि बिना मास्क के कोई भी सड़को पर घूमता हुआ पाया जाता है तो नियमानुसार उससे जुर्माना वसूला जाए। 

इसे भी पढ़ें: तेलंगाना में कोरोना के2,478 नए मामले, पांच लोगों की संक्रमण से मौत

 


महापौर द्वारा समाचार  अनुरोध किया गया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए महानगर के सभी नागरिक शासन द्वारा जारी गाइडलाईन का पालन करते हुए मास्क अवश्य लगाये साथ ही बिना आवश्यकता के घर से बाहर आना-जाना बन्द कर दे। दिनांक 09-04-2021 से महानगर के विभिन्न 5 चैराहो मोहद्दीपुर, छात्रसंघ, कालीमन्दिर चैक, नौसड़, शास्त्री चैक पर नगर निगम की प्रवर्तन टीम जाॅच करेंगी। बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिस वार्ड/मुहल्लों में संक्रमित लोग पाये गये हैं वहाॅ सैनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। बैठक में उक्त अवसर पर महापौर के साथ उप सभापति ऋषि मोहन वर्मा, उप नगर आयुक्त संजय शुक्ला, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 मुकेश रस्तोगी, नगर निगम प्रवर्तन दल के प्रभारी कर्नल सी0पी0 सिंह, मा0 पार्षदगण क्रमश- जितेन्द्र सैनी, मनु जायसवाल, राधेश्याम रावत, बब्लू प्रसाद गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, सबी कुमार चैहान, सन्तराज शर्मा, रणंजय सिंह ‘‘जूगूनू‘‘ धर्मदेव चैहान, वीर सिंह सोनकर, जितेन्द्र चैधरी जीतू, मन्ता लाल यादव, अजीत निषाद आदि उपस्थित रहे।

 

इसे भी पढ़ें: अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 के 18 नए मामले

 

 मॉनिटरिंग गांव को राजस्व गांव घोषित किया गया

 

मॉनिटरिंग गांव को राजस्व गांव घोषित कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजाद देश में मिलने वाली सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराकर विकास की नई धारा से जोड़ा है। राजस्व ग्राम घोषित होने के बाद वनटांगिया गांव पहली बार पंचायती चुनाव में सक्रिय भागीदारी कर रहा है |यह पहली बार है कि वनटांगिया गांव में प्रधान का चुनाव प्रत्याशियों द्वारा लड़ा जाएगा तथा पहली बार ही वोट डालने का अधिकार वहां के निवासियों को मिलेगा । इस बात को लेकर गांव के लोगों में एक अलग ही खुशहाली है और उनका कहना है कि इस बार वे अपने मतों का प्रयोग कर गांव में प्रधान पद के उम्मीदवार को चुन पाएंगे जिससे विकास को और रफ्तार मिलेगी । गांव वासियों का कहना है कि वे माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहते हैं जिनके माध्यम से यह सब संभव हो पाया है। आजादी के 70 साल बाद वनटांगिया गांव के लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे और प्रधान पद के उचित उम्मीदवार को वोट देकर मनोनीत कर पाएंगे। गांव वासियों का कहना है कि बिजली सड़क और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ शिक्षा को भी इस गांव में मुख्यमंत्री द्वारा लाना बहुत ही सराहनीय कार्य है।

 

गोरखपुर - सीओ गोरखनाथ के नेतृत्व में  मास्क व वाहन  किया गया चेकिंग 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार के पर्यवेक्षण बिना मास्क चल रहे वाहन चालकों का पादरी बाजार चौराहे पर सीओ गोरखनाथ के नेतृत्व में  दिनांक 8 अप्रैल 2021 को किया गया चालान।  जनपद में बढ़ते कोरोनावायरस मरीजों की  संख्या को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने शहर क्षेत्र के आम जनमानस को अपील करते हुये कहा है कि मास्क पहन कर ही अपने धरो से बहुत जरूरी हो तभी निकले अन्यथा अपने अपने घरों में रहे जिसका अनुपालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार को दायित्व सौंपा गया है। श्री कुमार अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए शहर क्षेत्र के सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी को अपने अपने सर्किल क्षेत्रों में अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया है उसके अनुपालन में क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह शाहपुर थाना क्षेत्र के पादरी बाजार चौराहे पर बिना मास्क लगाए बेवजह घूम रहे लोगों को मास्क लगाने की हिदायत दी तथा उनका चालान भी किया गया आने व जाने वाले लोगों को जागरूक किया गया कि सतर्क व सावधान रहें।कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्ण रुप से पालन करें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सैनिटाइजर का प्रयोग करें भीड़ भाड़ वाले जगह पर ना जाए मास्क जरूर लगाएं। साथ में बिना प्रपत्र व हेलमेट के चल रहे वाहन चालकों के वाहनों का  चेकिंग कर  कार्यवाही किया गया । थाना प्रभारी शाहपुर संतोष कुमार सिंह चौकी प्रभारी पादरी बाजार दीपक सिंह भी रहे मौजूद। 

 

कार्ययोजना बनाकर  पंचायत सकुशल कराएं संपन्न- मण्डलायुक्त


मंडलायुक्त जयन्त नार्लिकर द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2021 के अन्तर्गत गोरखपुर जनपद में दिनांक 15 अप्रैल, 2021 को होने वाले मतदान के परिप्रेक्ष्य में समस्त सम्बन्धित अधिकारियों के साथ पुलिस उप महानिरीक्षक रेन्ज गोरखपुर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर की उपस्थिति में विस्तृत समीक्षा की गयी। मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर ,डीआईजी रेंज गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर डॉ प्रीतिंदर सिंह ,जिलाधिकारी के विजेन्द्र पांडियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ,पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार ,पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ महेंद्र पाल सिंह ,पुलिस अधीक्षक  ट्रैफिक रामसेवक गौतम ,पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ,पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना ,एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव ,एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह ,एडीएम प्रशासन डॉक्टर चतुर्भुजी गुप्त ,नगर मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव अपर आयुक्त अजय कांत सैनी, एसडीएम चौरीचौरा पवन कुमार ,एसडीएम सहजनवा सुरेश राय, एसडीएम कैंपियरगंज अरुण कुमार सिंह, एसडीएम खजनी पंकज दीक्षित ,एसडीएम बांसगांव विनय पांडेय ,एसडीएम गोला  राजेंद्र बहादुर सिंह, डीपीआरओ हिमांशु शेखर, ठाकुर क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज/ सहायक पुलिस अधीक्षक, राहुल भाटी क्षेत्राधिकारी कैंट अजय कुमार सिंह ,क्षेत्राधिकारी कोतवाली बी पी सिंह ,क्षेत्रअधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह, क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक जगत नारायण कनौजिया, क्षेत्राधिकारी गोला अनिल कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी बांसगांव श्यामलाल, क्षेत्राधिकारी खजनी इंदु प्रभा सिंह ,क्षेत्राधिकारी एलआईयू अरुण सिंह मौजूद रहे। 

प्रमुख खबरें

Kasba Peth सीट से भाजपा ने Hemant Rasane को दिया टिकट, उपचुनाव में कांग्रेस ने ढ़हाया था बीजेपी का किला

Pune Cantonment विधानसभा सीट के लिए सजा चुनावी रण, भाजपा ने वर्तमान विधायक Sunil Kamble पर लगाया अपना दांव

Khadakwasla विधानसभा सीट पर दिलचस्प हुई चुनावी लड़ाई, विधायक Bhimrao Tapkir को भाजपा ने घोषित किया अपना उम्मीदवार

Intra Squad Match: WACA मैदान पर इंट्रा स्क्वॉड मैच में कोहली-पंत हुए फेल, शॉट बॉल बनी मुसीबत