By अंकित सिंह | Dec 01, 2022
गुजरात में आज से पहले चरण के लिए वोट डाले गए। 89 सीटों पर आज पहले चरण में चुनाव है। 788 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। गुजरात में दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा। वहीं, नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। मतदान के दिन भी गुजरात में दूसरे चरण के लिए प्रचार अपने चरम पर रहा। भाजपा ने आज भी अपनी पूरी ताकत दिखाई। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में अलग-अलग रैलियों को संबोधित किया। साथ ही साथ खड़गे के रावण वाले बयान पर भी पलटवार किया। इसके अलावा मोदी ने आज शाम में 50 किलोमीटर का मेगा रोड शो किया। गुजरात चुनाव पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज कहा कि गुजरात का चुनाव भाजपा के पक्ष में जा रहा है। राज्य में प्रधानमंत्री मोदी के लिए बहुत प्यार है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात में विकास का काम किया है। हमने आज के मतदान में सकारात्मक परिणाम देखे हैं।
मोदी का कांग्रेस पर वार
गरीबी उन्मूलन को लेकर पिछली कांग्रेस सरकारों के दावों पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आरोप लगाया कि इस सबसे पुरानी पार्टी के शासन में वास्तव में गरीबी बढ़ी थी क्योंकि इसने केवल नारे लगाए और कोई ठोस काम करने के बजाय देश को गुमराह किया। मोदी ने आरोप लगाया कि दशकों से कांग्रेस एक ही बात कहती आ रही है - गरीबी हटाओ। लोगों ने आपको वह करने की ताकत दी थी, लेकिन आप लोगों से गरीबी हटाने के लिए कह रहे थे। उन्होंने सिर्फ नारेबाजी की, वादे किए और लोगों को गुमराह किया। यही कारण था कि वास्तव में कांग्रेस की सरकारों के दौरान गरीबी बढ़ी।
खड़गे पर पलटवार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे की ‘रावण’ वाली टिप्पणी का उल्लेख करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि प्रमुख विपक्षी दल के नेताओं के बीच उन्हें गाली देने की होड़ मची है। खरगे से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री ने मोदी के खिलाफ ‘औकात’ बता देने संबंधी टिप्पणी की थी। गुजरात में सोमवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री सभी चुनावों में लोगों से “उनका चेहरा देखकर वोट करने” के लिए कहते हैं। खरगे ने पूछा था, ‘‘क्या आप रावण की तरह 100 सिर वाले हैं।’’ खरगे की टिप्पणी को भाजपा ने गुजरात के लोगों का अपमान करार दिया है। पंचमहल जिले के कलोल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस के नेताओं में होड़ मची है कि कौन मोदी को सबसे गंदी गाली देगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिन्होंने भगवान राम के अस्तित्व पर कभी यकीन नहीं किया वे अब रामायण के ‘रावण’ को लेकर आए हैं। मुझे आश्चर्य है कि मेरे लिए ऐसे अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने के बावजूद उन्होंने पश्चाताप नहीं किया, माफी मांगने के बारे में तो भूल ही जाओ।’’
गुजरात में बेरोजगारी भी है मुद्दा
गुजरात में दिसंबर, 2021 तक करीब 3.64 लाख शिक्षितों एवं ‘अर्ध-शिक्षितों’ ने रोजगार कार्यालयों में पंजीकरण करवाया था। सरकारी आंकड़े से यह जानकारी सामने आयी है। उनमें सबसे अधिक 26,921 बेरोजगार युवा वड़ोदरा जिले में हैं जबकि अहमदाबाद जिले में 26,628, आणंद जिले में 22,515, राजकोट जिले में 18,997, खेड़ा जिले में 16,163 हैं। इस साल मार्च में राज्य विधानसभा में विपक्षी कांग्रेस के सदस्यों के प्रश्नों के लिखित उत्तर में श्रम, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री ब्रजेश मेरजा ने ये आंकड़े दिये थे।
अमित शाह बोले- पीएम के अपमान का जनता देगी जवाब
केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह अहमदाबाद में रोड शो किया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर रावण शब्द का इस्तेमाल किया था। अमित शाह का भी बयान सामने आया है। अपने बयान में अमित शाह ने कहा कि जितनी बार गुजरात में प्रधानमंत्री के खिलाफ कांग्रेस ने अपशब्द का उपयोग किया, उतनी बार जनता ने बैलेट बॉक्स में जवाब दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस बार भी मोदी जी के अपमान का जवाब गुजरात की जनता देगी।