बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सामने पस्त हुई टीम इंडिया, छाया फॉलोऑन का संकट

By Kusum | Dec 27, 2024

भारत और ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन काफी रोमांचक मैच हुआ। स्टीव स्मिथ ने अपने  टेस्ट करियर का 34वां शतक जड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने 474 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जबकि रोहित शर्मा पहली बार इस दौरे पर ओपनर के तौर पर उतरे और फेल रहे। वे अब तक नंबर 6 पर खेल रहे थे और वहां भी रन नहीं बना पाए थे। 

 

यशस्वी जायसवाल ने दमदार अर्धशतक पूरा किया, लेकिन वे रन आउट हो गए। विराट कोहली आज लय में नजर आए, लेकिन यशस्वी के आउट होने के बाद उनका फोकस टूट गया और वे फिर से चौथे-पांचवें स्टंप की गेंद पर कैच आउट हो गए। इंडिया का स्कोर दूसरे दिन के खेल के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 164 है। आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है भारत अभी भी पहली पारी के आधार पर 310 रन पीछे है और फॉलोऑन बचाने के लिए भारत को अभी 111 रन चाहिए। 


इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के खेल के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 311 से आगे खेलते हुए पहले सेशन में दमदार खेल दिखाया और 140 से ज्यादा रन जोड़े। यहां तक सिर्फ एक ही विकेट पहले सेशन में गिरा, लेकिन दूसरे सेशन की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया के बाकी के तीन विकेट गिर गए। ऑस्ट्रेलिया ने 474 रन बनाए, जिसमें स्टीव स्मिथ ने 140 रन की पारी खेली, जबकि सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने पहले दिन अर्धशतक जड़े। कप्तान पैट कमिंस ने 49 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट निकाले। 


भारतीय टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो रोहित शर्मा ओपनर के तौर पर नजर आए। हालांकि, वे सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल ओपनर यशस्वी जायसवाल का साथ देने आए। दोनों के बीच साझेदारी पनपी, लेकिन टी ब्रेक से पहले की आखिरी गेंद पर वे क्लीन बोल्ड गए। इसके बाद तीसरे सेशन में विराट कोहली क्रीज पर यशस्वी का साथ देने आए। दोनों के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन यशस्वी 82 रन बनाकर रन आउट हो गए। विराट कोहली भी 36 रन बनाकर कैच आउट हो गए। आकाश दीप के तौर पर भारत का दिन का आखिरी विकेट गिरा। 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video