Best Ways to Store Medicine at Home: दवाओं को आर्गेनाइज तरीके से रखने में मदद करेंगे ये तरीके

By मिताली जैन | Dec 27, 2024

हम सभी के घर में कुछ दवाएं हमेशा रखी होती है। कभी इमरजेंसी के लिए हम कुछ कॉमन दवाओं को फर्स्ट एड बॉक्स में रखते हैं तो कुछ हर दिन खाने वाली दवाएं अपनी कैबिनेट, फ्रिज या माइक्रोवेव के ऊपर रख देते हैं। बीपी से लेकर थॉयराइड तक की दवाओं का सेवन हर दिन करना होता है, लेकिन इन्हें सही तरह से रखने में हम लापरवाही बरतते हैं। जबकि दवाओं को हमेशा आर्गेनाइज तरीके से रखने की सलाह दी जाती है, जिससे यह छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रहे और आप भी दवा लेना भूले नहीं। साथ ही साथ, इससे आपको यह भी पता चल जाता है कि कौन सी दवाई कब खत्म होने वाली है। दवाओं को आर्गेनाइज्ड तरीके से कई तरह से रखा जा सकता है, जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-


पिल आर्गेनाइजर की लें मदद

दवाओं को आर्गेनाइज्ड तरीके से रखने का यह काफी पुरानी और बेहतरीन तरीका है। पिल आर्गेनाइजर कई साइज व स्टाइल में मार्केट में आसानी से अवेलेबल है। ये क्लासिक बॉक्स हैं जिनमें सप्ताह के प्रत्येक दिन के लिए अलग-अलग डिब्बे होते हैं। कुछ में सुबह, दोपहर और शाम की खुराक के लिए स्लॉट भी होते हैं। आप इनमें आसानी से अपनी दवाओं को दिन व टाइमिंग के अनुर रख सकते हैं। हमेशा ट्रांसपेरेंट आर्गेनाइजर ही चुनें, ताकि आपको पता चले कि कब इसे फिर से भरने का समय है। 

इसे भी पढ़ें: Peanut Curry Recipe: स्वाद में बेजोड़ होती है मूंगफली की सब्जी, उंगलियां चाटने पर हो जाएंगे मजबूर

ड्रॉअर डिवाइडर का करें इस्तेमाल

यह भी एक तरीका है दवाओं को बेहतरीन तरीके से आर्गेनाइज करने का। आप चाहें तो अपन घर की किसी ड्रॉअर में डिवाइडर की मदद से फ़ार्मेसी-स्टाइल सेटअप कर सकते हैं। बस आप छोटे बिन या डिवाइडर की मदद से दवाओं को उनके प्रकार के आधार पर रख सकते हैं। इस तरह किसी भी तरह की दवा तक आपकी पहुंच काफी आसान हो जाती है और लेबल करने से किसी तरह की कन्फ्यूज़न भी नहीं रहती है। 

 

स्टैकेबल स्टोरेज बॉक्स की लें मदद

अगर आपके घर में स्पेस कम है, लेकिन आपको कई तरह की अलग-अलग दवाओं का स्टॉक हमेशा ही रखने की जरूरत होती है तो ऐसे में स्टैकेबल स्टोरेज बॉक्स एक गेम चेंजर साबित हो सकता है। ये छोटे व स्टैकेबल कंटेनर वर्टिकली दवाओं को स्टोर करते हैं, जिससे काफी स्पेस बचता है।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video