टी20 विश्व कप जीतने पर फिल्मी हस्तियों ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2024

नयी दिल्ली। फिल्मी हस्ती अमिताभ बच्चन, करीना कपूर खान, वरुण धवन और अल्लू अर्जुन ने टी20 विश्व कप (2024) जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने शनिवार देर रात ब्रिजटाउन, बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में सात रन से हराकर ट्रॉफी जीत ली। क्रिकेट प्रेमी बच्चन ने कहा कि उन्होंने फाइनल मैच नहीं देखा क्योंकि ऐसा करने पर टीम हार जाती है। उन्होंने अपने निजी ब्लॉग पर लिखा, विश्व चैंपियन...भारत!!! टी20 विश्व कप..2024..उत्साह और भावनाएं और आशंकाएं..सब हो गया..टीवी पर नहीं देखा..जब मैं देखता हूं तो हम हार जाते हैं..! 


दिमाग में और कुछ नहीं आता..सिर्फ टीम के आंसुओं के साथ आंसू आते हैं! उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, टीम इंडिया के आंसू भी बह रहे हैं...विश्व चैंपियन भारत। भारत माता की जय। जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद। करीना ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर स्टोरी में लिखा, हम इसे (ट्रॉफी) घर ले आए। अभिनेता रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में लिखा, किंग (कोहली) ने पिच पर अपना पैर जमा लिया। इस व्यक्ति के लिए। कोई शब्द नहीं, बस शुद्ध भावना है। 


वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, क्या टीम है, क्या प्रदर्शन है। रोहित शर्मा ने हर मैच में आगे रहकर नेतृत्व किया। विराट कोहली ने भारत के लिए अपना आखिरी टी-20 खेला और हर भारतीय को इतनी खुशी दी। राहुल द्रविड़ हमेशा से मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और अब उन्हें कोच के तौर पर विश्व कप जीतते देखना शानदार अनुभव है। भारत माता की जय। अभिनेता कमल हासन ने टी-20 विश्व कप जीत को युगों की जीत बताया। सलमान खान ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, टीम इंडिया को बधाई। 


अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में लिखा, क्या टीम है!!! बहुत गर्व है। आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर लिखा, खुशी के आंसू, हर चीज के आंसू!!!! टीम इंडिया को बधाई। चिरंजीवी ने कहा कि 17 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद आईसीसी टी-20 विश्व कप जीतने का यह बिलकुल शानदार तरीका था। उन्होंने लिखा, शाबाश विराट कोहली! बुमराह, हार्दिक, अक्षर, अर्शदीप और विजयी कप्तान रोहित शर्मा तथा पूरी टीम को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई!!! और सूर्य कुमार यादव का अद्भुत कैच तो वाकई कमाल का है!! 


काजोल ने कहा कि इस मैच में कई नायकों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, मैं अभी भी चिल्ला रही हूं और मेरे चेहरे से मुस्कान गायब नहीं हो रही है। मैं बहुत खुश और गर्वित हूं! अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, टी20 विश्व कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई। जूनियर एनटीआर ने कहा, क्या मैच था, बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं। बधाई टीम इंडिया! मोहनलाल ने कहा कि देश को टीम इंडिया पर गर्व है।

प्रमुख खबरें

ओडिशा के निर्दलीय विधायक पर हमले की जांच सीआईडी करेगी

बागपत : संगीत पर नृत्य को लेकर विवाद में बीएसएफ जवान ने चलाई गोली, एक की मौत

मुझे पद से इस्तीफा देना है या नहीं, इसका फैसला भगवान करेंगे: मणिपुर के विधानसभा अघ्यक्ष

ठाणे रेलवे स्टेशन पर चोरी करते पकड़े जाने पर महिला ने सुरक्षाकर्मी को चाकू मारा, घायल