बागपत : संगीत पर नृत्य को लेकर विवाद में बीएसएफ जवान ने चलाई गोली, एक की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2024

बागपत जिले के छपरौली क्षेत्र के शेरपुर लुहारा गांव में संगीत पर नृत्य करने को लेकर हुए विवाद में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान ने कथित तौर पर गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नरेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार शाम एक बयान में कहा कि 23/24 नवंबर की दरमियानी रात लगभग दो बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक परिवार के सदस्यों के बीच गोलीबारी हुई है।

उन्होंने बताया कि वहां पहुंचने पर पता चला कि हाल ही में शामली जिले में एक बारात गई थी, और शनिवार को संगीत पर नृत्य को लेकर हाथापाई और मारपीट हुई थी तथा दोनों पक्षों को शांत कराकर घर भेज दिया गया, जिसके बाद जब वे अपने गांव (बागपत) वापस आए तो दोनों पक्षों के बीच फिर से मारपीट हुई।

सिंह ने बताया कि इसी दौरान विशाल शर्मा नामक बीएसएफ जवान ने पिस्तौल से धर्मेश्वर (40) पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

सिंह ने बताया कि दो लोगों विशाल शर्मा और विवेक को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि अपराध में इस्तेमाल की गई पिस्तौल बरामद कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

प्रमुख खबरें

Health Tips: नवजात बच्चे के जन्म के फौरन बाद न चटाएं शहद, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर

एकनाथ शिंदे शिवसेना विधायक दल के नेता चुने गए

Prabhasakshi Newsroom | संभल में पूरी प्लानिंग के साथ हुआ था पुलिस टीम पर अटैक, लोगों ने छतों पर जुटाए थे पत्थर, उपद्रवियों के पास तमंचे भी थे | Sambhal Violence

दिसंबर का महीने में इन 5 राशियों के लिए खुलने वाली है किस्मत, मिलेगी सफलता