ठाणे रेलवे स्टेशन पर चोरी करते पकड़े जाने पर महिला ने सुरक्षाकर्मी को चाकू मारा, घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2024

महाराष्ट्र सुरक्षा बल (एमएसएफ) के 26 वर्षीय जवान पर ठाणे रेलवे स्टेशन पर एक महिला ने चाकू से तब हमला कर दिया जब कर्मी ने उसे चोरी करने के आरोप में पकड़ा। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को जब यह घटना घटी तब एमएसएफ के जवान अनिकेत कदम प्लेटफॉर्म 9-10 पर गश्त ड्यूटी पर थे। सतर्क किये जाने के बाद कदम ने एक महिला का पीछा किया, जिसकी पहचान जैनब मेमन के रूप में हुई, और उसे एक यात्री का सामान चोरी करने के आरोप में हिरासत में ले लिया।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी महिला के पति ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे भी पकड़ लिया और कहा कि वह भी अपराध में शामिल था।

जब कदम दंपति को पुलिस थाने ले जा रहा था, तो महिला ने चाकू निकाला और उसकी कमर पर वार कर दिया। इससे कदम घायल हो गए, लेकिन उन्होंने महिला को भागने नहीं दिया। हालांकि, उसका पति जहीर मेमन भाग गया।

अधिकारी ने बताया कि कदम को अस्पताल ले जाया गया और उपचार के बाद उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया। राजकीय रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जहीर को अगले दिन गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी