ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित निर्दलीय विधायक हिमांशु साहू पर कथित हमले की विस्तृत जांच का जिम्मा अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को सौंप दिया गया है।
ओडिशा सरकार ने रविवार को यह आदेश दिया। साहू ने 20 नवंबर को आरोप लगाया था कि जाजपुर में एक आधिकारिक बैठक में भाग लेने के लिए जाते समय एक आंदोलन के दौरान विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) के समर्थकों ने उन पर हमला किया था। आदेश में कहा गया है कि इस मामले की सीआईडी के पुलिस उपाधीक्षक सरोज कांत मोहंता के नेतृत्व में एक विशेष टीम जांच करेगी।