मुझे पद से इस्तीफा देना है या नहीं, इसका फैसला भगवान करेंगे: मणिपुर के विधानसभा अघ्यक्ष

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2024

मणिपुर विधानसभा के अध्यक्ष थोकचोम सत्यब्रत ने रविवार को कहा कि वह पद से इस्तीफा देंगे या नहीं, इसका फैसला भगवान करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ‘जनता ही भगवान’ है।

सत्यब्रत ने यह बयान तब दिया जब उनके निर्वाचन क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर आए और उनसे पद नहीं छोड़ने का अनुरोध किया। राज्य में प्रदर्शनकारियों का एक वर्ग उनके इस्तीफे की मांग कर चुका है।

सत्यब्रत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस्तीफा देना है या नहीं, इसका फैसला भगवान को करना चाहिए और जनता भगवान है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि विधायकों को लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए जो भी कर सकते हैं, उसे करना चाहिए।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी