बहराइच में वन विभाग के पिंजरे में मादा तेंदुआ क़ैद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2024

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव अभ्यारण के सुजौली रेंज के अयोध्यापुरवा गांव में एक मादा तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गयी। वन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार बृहस्पतिवार/शुक्रवार की दरमियानी रात तेंदुआ को पकड़ा गया और बीते 20 दिनों में अभ्यारण्य के अलग अलग क्षेत्रों में कैद हुआ यह पांचवा तेंदुआ है।

वन रेंज अधिकारी रोहित यादव ने पीटीआई-को बताया कि पकड़ा गया तेंदुआ दो से तीन वर्ष उम्र की स्वस्थ मादा है। उन्होंने बताया कि तीन डाक्टरों के पैनल द्वारा उसकी स्वास्थ्य जांच की गयी है।

अधिकारियों की अनुमति लेकर उसे कतर्नियाघाट वन रेंज के कटियारा बीट में छोड़ा गया है। यादव ने कहा कि जंगल से सटे रिहायशी इलाकों में मानव वन्यजीव संघर्ष होने पर अब विभाग के पास इतना इन्फ्रास्ट्रक्चर मौजूद है कि हम वन्यजीवों का बचाव करके जंगल अथवा प्राणि उद्यानों में छोड़कर इंसानों, वन्यजीवों व ग्रामीणों के पालतू पशुओं सभी को बचाने में कामयाब हो रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Dhanteras 2024: आखिर क्यों धनतेरस पर धानिया खरीदना शुभ होता है?

Babar Azam के बचाव में उतरा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज, यहां जानें क्या कहा?

मशहूर सिंगर Liam Payne की मौत को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, दवाओं के प्रभाव में गई जान

रोहित शर्मा से फैन ने पूछा आईपीएल 2025 में किस टीम से खेलना पसंद करेंगे? हिटमैन ने दिया ये जवाब