कांग्रेस अलगाववादियों की भाषा बोल रही, जिन्ना की तारीफ करने वालों को दे रही टिकट: शाहनवाज हुसैन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 17, 2020

पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस मोहम्मद अली जिन्ना को समर्थन देने वालों को टिकट देकर और अनुच्छेद 370 को बहाल करने की बात करके अलगाववादियों की बोल रही है। हुसैन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस अलगाववादियों की बोल रही है। यह शर्मनाक है। कभी वह (कांग्रेस) जिन्ना की तारीफ करने वालों और उनकी तस्वीर पर गर्व करने वालों को टिकट देती है, तो कभी अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल करने की बात करती है।’’ उन्होंने कहा कि देश और बिहार की जनता, जिन्ना की तारीफ करने वाले को टिकट देने और अनुच्छेद-370 की बहाली की वकालत को लेकर कांग्रेस पार्टी को कभी क्षमा नहीं करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा ‘‘कांग्रेस के लोग यह बताएं कि बिहार में जब वे जनता के बीच जायेंगे तब क्या उनके गठबंधन के एजेंडे में अनुच्छेद 370 को फिर से लाने की बात है ?उन्हें बिहार की जनता को यह बताना होगा।’’ उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई ताकत अनुच्छेद 370 की वापसी नहीं करा सकती है। हुसैन ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है की नीतीश कुमार की अगुवाई में अपार बहुमत से राजग विधासभा चुनाव जीतेगा। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने हाल ही में ट्वीट किया था कि जम्मू-कश्मीर की मुख्यधारा की क्षेत्रीय पार्टियों का जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के लोगों के अधिकारों को बहाल करने के लिए संवैधानिक लड़ाई लड़ने के वास्ते एक साथ आना ऐसा घटनाक्रम है, जिसका सभी लोगों द्वारा स्वागत किया जाना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का हेलीकॉप्टर तार से टकराया, बाल बाल बचे

चिदंबरम ने कहा था कि मोदी सरकार द्वारा 5 अगस्त, 2019 को लिए गए मनमाने और असंवैधानिक फैसलों को रद्द किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले, संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटा दिए थे और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था।

प्रमुख खबरें

Smart Work और Hard Work में बहुत बारीक फर्क, इसे 70-90 घंटों से तौलना भैंस को अक्ल से बड़ा बताने जैसा

अपने रिश्ते को निजी रखने के लिए मशहूर Robert Pattinson और Suki Waterhouse ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा

पूर्वांचलियों के सम्मान में JDU भी मैदान में, नीतीश की पार्टी ने केजरीवाल को खूब सुनाया

धनश्री के साथ तलाक की खबरों पर युजवेंद्र चहल ने बातों ही बातों में दिया बड़ा हिंट, कह दी ये बात