By Kusum | Jan 10, 2025
नया साल 2025 शुरू होते ही टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री के बीच तलाक की लगातार कई खबरें आ रही हैं। वहीं अभी तक दोनों ने ही आधिकारिक तौर पर तलाक पर कोई बात नहीं की है। लेकिन इस दौरान भारतीय क्रिकेटर चहल आए दिन कुछ न कुछ पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहे। हालांकि, इसमें तलाक से जुड़ा कुछ नहीं था।
लेकिन अब इस पर चहल ने प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बड़ी जानकारी शेयर की है। चहल ने तलाक को लेकर खुलकर कुछ भी नहीं कहा। लेकिन उन्होंने अपने बयान में ये जरूर हिंट दे दिया है कि अभी बहुत कुछ बाकी है।
चहल से पहले धनश्री वर्मा ने भी पोस्ट शेयर की थी, लेकिन उन्होंने भी तलाक के मामले पर खुलकर कुछ नहीं कहा था। चहल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना बयान शेयर किया। उन्होंने कहा कि, मैं बहुत सारे प्यार और सपोर्ट के लिए सभी फैंस का आभारी हूं। अभी मेरे देश, मेरी टीम और फैंस के लिए बहुत सारे ओर्स डालने बाकी हैं।
चहल ने बयान में कहा कि, मैंने हाल ही में नोटिस किया कि सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर की गई हैं। ये बातें सभी भी हो सकती हैं और सही नहीं भी हो सकती हैं। बता दें कि, धनश्री वर्मा ने भी तलाक को लेकर खुलकर कुछ भी नहीं कहा है। इसी वजह से इन दोनों के तलाक को लेकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट शेयर हो रही हैं।