गुजरातियों को ठग कहने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ अहमदाबाद मेट्रो कोर्ट में परिवाद दायर, 1 मई को होगी सुनवाई

By अभिनय आकाश | Apr 26, 2023

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ अहमदाबाद की मेट्रो कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस याचिका में कहा गया है कि तेजस्वी यादव ने गुजरातियों को ठग, धूर्त जैसे अभद्र शब्द कहकर उनका अपमान किया है। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार गुजरातियों को कथित तौर पर 'ठग, धूर्त' कहने के मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ अहमदाबाद की मेट्रो कोर्ट में याचिका दायर कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। इस अर्जी पर आगे की सुनवाई एक मई को होगी।

इसे भी पढ़ें: Bihar Caste Census: 40 महिलाओं का एक पति, जनगणना में खुला राज, जानें कौन है रूपचंद

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ मेट्रो कोर्ट में परिवाद शिकायत में उल्लेख किया गया है कि सार्वजनिक मीडिया के माध्यम से इस तरह के बयान के बाद गुजरातियों के प्रति लोगों की धारणा बदली है। तेजस्वी यादव ने जानबूझकर गुजरातियों को बदनाम करने की कोशिश की है।

2 मार्च 2023 को दिया बयान

याचिकाकर्ता ने भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत शिकायत दर्ज कराई है। याचिकाकर्ता ने अर्जी में कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जैसे जिम्मेदार व्यक्ति के लिए इस तरह का बयान देना उचित है, इसलिए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। इस अर्जी पर आगे की सुनवाई एक मई को होगी।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...