China Warn Pakistan: चीन ने पाकिस्तान को याद कराई उसकी औकात, भड़कते हुए कहा- पूरा करो वादा

By अभिनय आकाश | Jan 25, 2024

पाकिस्तान में चुनाव प्रचार के बीच संकट लगातार गहरा रहा है। 60 अरब डॉलर की चाइना पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर परियोजना यानी सीपीईसी को लेकर चीन और पाकिस्तान में तनाव बढ़ता जा रहा है। चीन ने पाकिस्तान की सरकार और सेना प्रमुख को कड़ी चेतावनी जारी की है। चीन ने साफ किया है कि पाकिस्तान सीपीईसी को लेकर अपने किए गए वादे को पूरा करे। चीन ने कहा कि क्षेत्रिए और राष्ट्रीय हालात को देखते हुए पाकिस्तान चीन का समर्थन करे। पाकिस्तान के सामने आगे कुंआ और पीछे खाई वाली स्थिति हो गई है। इसलिए मियां नवाज अब बदनसीबी का रोना रो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Exclusive: Maldives ने बुला तो लिया है, मगर क्या Chinese Spy Ship भारत की जासूसी कर पायेगा?

 

चुनावी रैलियों में देश के बेहतर भविष्य की चर्चा के बजाए रोना धोना हो रहा है। इतना ही नहीं भाषण के दौरान ही नेताओं का सर्कस जनता का खूब मनोरंजन कर रहा है। कौन क्या बोलेगा, कब बोलेगा कैसे बोलेगा सब इसी सब में उलझे हैं। पाकिस्तान की जनता अपने बेहाली पर आंसू बहा रही है और सियासी सर्कस में नवाज शरीफ का समोसे खाने वाला वीडियो भी सुर्खियां बटोर रहा है। नवाज शरीफ समोसे खा रहे हैं और इमरान के हिस्से में जेल की रोटी है। मगर पाकिस्तान की जनता को दो वक्त की रोटी चैन से कब खाने को मिलेगी इसका पता किसी को नहीं है।


प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार