Bihar: बढ़ सकती हैं तेजस्वी यादव की मुश्किलें, इस मामले में अहमदाबाद कोर्ट ने जारी किया समन

By अंकित सिंह | Aug 28, 2023

अहमदाबाद की एक मेट्रोपोलिटन अदालत ने सोमवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को समन जारी कर 22 सितंबर को उनकी कथित टिप्पणी पर दायर आपराधिक मानहानि मामले में उनकी उपस्थिति की मांग की। तेजस्वी ने कहा था, "वर्तमान स्थिति में केवल गुजराती ही ठग हो सकते हैं"। राजद नेता के खिलाफ आपराधिक मानहानि के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 499 और 500 के तहत मामला दर्ज किया गया था। अतिरिक्त मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट डीजे परमार की अदालत ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 202 के तहत जांच करने के बाद यादव को तलब किया और उन्हें समन करने के लिए पर्याप्त आधार पाया। यह शिकायत अहमदाबाद स्थित 69 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता और व्यवसायी हरेश मेहता ने दर्ज की थी।

 

इसे भी पढ़ें: पूर्व में NDA के सहयोगी रहे ये दो दल I.N.D.I.A. गठबंधन में हो सकते हैं शामिल, Nitish ने किया सम्पर्क!


तेजस्वी ने क्या कहा था

मेहता ने इस साल 21 मार्च को बिहार के पटना में मीडिया को दिए गए यादव के बयान के सबूतों के साथ अदालत में अपनी शिकायत दर्ज कराई। मार्च में तेजस्वी यादव ने कहा था कि देश में हालात ऐसे हैं कि मौजूदा हालात में कोई गुजराती ही ठग हो सकता है। वर्तमान स्थिति में केवल गुजराती ही ठग हो सकते हैं, और उनकी धोखाधड़ी माफ कर दी जाएगी। अगर वे एलआईसी या बैंकों का पैसा लेकर भाग जाते हैं तो कौन जिम्मेदार होगा? बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कथित तौर पर कहा था। उनकी टिप्पणी इंटरपोल द्वारा भगोड़े भारतीय हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) वापस लेने के बाद आई थी।

 

इसे भी पढ़ें: Bihar में नया विवाद, तेज प्रताप ने बदला अटल बिहारी पार्क का नाम, CM Nitish पर हमलावर हुई BJP


क्या था मामला

शिकायतकर्ता ने कहा कि पूरे गुजराती समुदाय को "ठग" कहने वाला बयान मीडिया के सामने दिया गया था। यह सभी गुजरातियों को सार्वजनिक रूप से बदनाम और अपमानित करता है। एक "ठग" एक दुष्ट, धूर्त और आपराधिक व्यक्ति है, और पूरे समुदाय के साथ इस तरह की तुलना से गैर-गुजराती लोग गुजरातियों को संदेह की दृष्टि से देखेंगे, मेहता ने यादव के खिलाफ समन जारी करने और उसके लिए अधिकतम सजा की मांग करते हुए कहा। शिकायतकर्ता ने कहा कि वह भी एक गुजराती है, और जब उसने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर यह खबर देखी, तो उसे एहसास हुआ कि इस तरह के अपमानजनक बयान से एक गैर-गुजराती राज्य के निवासी को 'ठग' के रूप में देखेगा।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...