Modi 3.0: भारत पहुंचीं बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में होंगी शामिल

By अंकित सिंह | Jun 08, 2024

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना रविवाद को नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले शनिवार को नई दिल्ली पहुंचीं। हाल के लोकसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को बहुमत मिलने के बाद मोदी रिकॉर्ड तीसरी बार भारतीय पीएम बनेंगी। मोदी को रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी, जो प्रधानमंत्री के रूप में उनका लगातार तीसरा कार्यकाल है। हसीना शनिवार सुबह करीब 11 बजे एक विशेष उड़ान से ढाका से रवाना हुईं और 9 जून तक राष्ट्रीय राजधानी में रहेंगी। वह 10 जून को घर लौटेंगी।

 

इसे भी पढ़ें: 'मोदी मैजिक' के दम पर ही बन रही है तीसरी बार 'एनडीए सरकार'


इससे पहले हसीना ने मनोनीत भारतीय प्रधानमंत्री को अपनी शुभकामनाएं दीं। जिसका जवाब मोदी ने यह कहकर दिया कि भारत और बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक संबंध हैं, जिनमें पिछले दशक में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई है। उन्होंने कहा, "मैं हमारी जन-केंद्रित साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।" बांग्लादेशी उच्चायोग के प्रेस मंत्री शाबान महमूद के अनुसार, दोनों नेताओं के शपथ ग्रहण समारोह से इतर एक महत्वपूर्ण बैठक करने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हमारी पीएम शेख हसीना को पीएम नरेंद्र मोदी ने आमंत्रित किया है और उन्होंने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। दोनों नेताओं के बीच अहम बैठक होनी चाहिए, हालांकि कोई अन्य निर्धारित कार्यक्रम नहीं है।

 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: कौन-कौन बनेगा मंत्री? दिल्ली में भाजपा और एनडीए नेताओं की बैठकों में मंथन जारी


भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने 18वीं लोकसभा चुनाव में 293 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया, जबकि विपक्षी इंडिया ब्लॉक ने 234 सीटें हासिल कीं। इससे पहले, शपथ ग्रहण समारोह 8 जून को आयोजित होने वाला था। ऐतिहासिक उद्घाटन में शामिल होने के लिए दक्षिण एशियाई देशों के कई नेताओं को आमंत्रित किया गया है। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले नेताओं में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जुगनौथ, नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड, भूटान के पीएम शेरिंग तोबगे और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ हैं। 

प्रमुख खबरें

बिहार : स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी नशे की हालत में गिरफ्तार

दिल्ली: तेज रफ्तार कार के रेलिंग से टकराने की दुर्घटना में छात्र की मौत, चार अन्य लोग घायल

जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान लोगों के लोकतंत्र में मजबूत विश्वास को दर्शाता है: शाह

हुड्डा ने भाजपा के घोषणापत्र पर कहा, ‘2014 और 2019 के वादे अभी तक पूरे नहीं किए गए’