जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान लोगों के लोकतंत्र में मजबूत विश्वास को दर्शाता है: शाह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2024

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोकतंत्र, शांति और प्रगति में लोगों के मजबूत विश्वास को प्रदर्शित किया है।

शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जम्मू-कश्मीर, जहां कभी चुनाव डर और हिंसा के साये में होते थे, वहां कल विधानसभा चुनाव का पहला चरण शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। मतदाताओं ने 61.11 प्रतिशत मतदान किया, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में लोकतंत्र, शांति और प्रगति में लोगों के मजबूत विश्वास को दर्शाता है।’’

जम्मू-कश्मीर में सात जिलों के 24 निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को पहले चरण का मतदान हुआ। वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान निरस्त होने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव कराया जा रहा है। जम्मू कश्मीर में आखिरी विधानसभा चुनाव 2014 में हुए थे।

प्रमुख खबरें

Allu Arjun की जमानत के बाद उनसे मिलने गये कई सितारे, तेलंगाना के CM Revanth Reddy ने टॉलीवुड पर साधा निशाना,पूछा- क्या उनका हाथ या पैर टूट गया?

Boxing Day टेस्ट में टॉप ऑर्डर को... रविंद्र जडेजा ने रोहित-कोहली के लिए कह दी ये बात

Tata ने Starbucks के भारत से बाहर निकलने की खबरों पर की टिप्पणी, जानें क्या है सच्चाई

Winter Health Care: सर्दी से बचने के लिए दूध में मिलाकर पिएं ये 4 चीजें, मौसमी बीमारियों से भी होगा बचाव