हुड्डा ने भाजपा के घोषणापत्र पर कहा, ‘2014 और 2019 के वादे अभी तक पूरे नहीं किए गए’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2024

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा बृहस्पतिवार को जारी घोषणापत्र ने ‘‘अपनी ही सरकार की विफलताओं पर मुहर लगा दी है।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘2014 और 2019 में किए गए अपने वादों को पूरा नहीं कर पाने वाली भाजपा ने 2024 में जनता को गुमराह करने के लिए नए नारे गढ़े हैं, लेकिन अब इस सरकार की सच्चाई जनता के सामने आ गई है।’’

हुड्डा ने कहा कि भाजपा को लाडो लक्ष्मी योजना 10 साल बाद याद आई है, क्योंकि कांग्रेस ने एक दिन पहले ही अपनी सात गारंटी में महिलाओं को 2000 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की थी।

हुड्डा ने एक बयान में कहा, ‘‘इसलिए भाजपा ने कांग्रेस का अनुसरण करते हुए 2,100 रुपये देने की घोषणा की है। भाजपा ने 2014 में भी बेरोजगार युवाओं को 9000 रुपये मासिक भत्ता देने की घोषणा की थी, लेकिन यह वादे खोखले साबित हुए।’’

हुड्डा ने कहा कि भाजपा नीत सरकार ने 10 साल में एक भी औद्योगिक मॉडल टाउनशिप नहीं बनाई, लेकिन भविष्य में 10 औद्योगिक शहर बनाने की घोषणा की गई है।

कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि हरियाणा को बेरोजगारी में ‘नंबर वन’ बनाने वाली भाजपा ने दो लाख सरकारी नौकरियां देने की बात करके खुद अपने घोषणा पत्र में स्वीकार किया है कि सरकारी विभागों में इतने पद खाली पड़े हैं।

प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास