बिहार : स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी नशे की हालत में गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2024

बिहार के मद्यनिषेध एवं उत्पाद शुल्क विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल परिसर में उसके क्वार्टर से नशे की हालत में गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राज्य स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी राजेश झा के रूप में हुई है। बिहार में अप्रैल 2016 से शराब की बिक्री और खपत पर प्रतिबंध है।बिहार में अप्रैल 2016 में शराबबंदी कानून लागू किया गया था, जिसके तहत शराब के निर्माण, बिक्री या खपत पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

मुजफ्फरपुर पूर्वी अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) अमित कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘झा को मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के परिसर के भीतर स्थित उनके आधिकारिक क्वार्टर से नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। उन्हें पहले भी बिहार में शराबबंदी कानून के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

प्रमुख खबरें

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बने Anmolpreet Singh

डेटा और वैलिडिटी का खेल: सिर्फ 10 रुपये का फर्क, जानें Jio 239 और 249 प्लान में क्या है खास

प्राइवेट जॉब ही नहीं, सरकारी नौकरी वाले कर्मचारियों के लिए भी हैं कायदे-कानून, एक हंसी भी पड़ सकती है भारी

जयपुर अग्निकांड: एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के जले हुए शव की पहचान पैर की अंगूठियों से की, दर्दनाक मंजर