By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 12, 2023
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में इस साल डेंगू के करीब 140 मामले सामने आए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मच्छर जनित बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए मंगलवार को सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। नगर अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस साल आठ जुलाई तक दिल्ली में डेंगू के 136 और मलेरिया के 43 मामले दर्ज किए गए हैं।
भारद्वाज ने ट्वीट किया, “मच्छर जनित बीमारियों के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पर बैठक की। मच्छर जनित बीमारियों में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया शामिल हैं। इन बीमारियों को फैलने नहीं देने का निर्देश दिया है।