Home Decor Tips: पुरानी ग्लॉस बोतल से ऐसे सजाएं अपना घर
पुरानी ग्लॉस बोतल में एलईडी स्ट्रिंग लाइट रखना अच्छा विचार है। इस तरह आप दिवाली पर अपने घर के किसी भी हिस्से को बेहद आसानी से डेकोरेट कर सकते हैं। खासतौर से, दिवाली पर अगर आप एक अलग से लाइटिंग करना चाहते हैं तो यह यकीनन एक अच्छा तरीका है।
दिवाली पर हम सभी अपने घर को एक अलग अंदाज में सजाना चाहते हैं। इसके लिए हम मार्केट में मिलने वाले तरह-तरह के डेकोरेटिव आइटम्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप दिवाली पर अपने घर को एक पर्सनल टच देना चाहते हैं और एक बजट फ्रेंडली होम डेकोर करना चाहते हैं तो ऐसे में पुरानी ग्लॉस बोतल का इस्तेमाल कर सकते हैं। हो सकता है कि दिवाली की क्लीनिंग करते हुए घर से कुछ पुरानी ग्लॉस बोतल निकलें, जिन्हें आप फेंकने का मन बना रहे हों। ऐसे में आप उन्हें एक नया लुक दें और अपने घर को बेहद खूबसूरत बनाएं-
वास की तरह करें इस्तेमाल
होम डेकोर के दौरान हम तरह-तरह के फूलों का भी इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आप पुरानी ग्लॉस बोतल को बतौर वास इस्तेमाल करें। आप इसमें कुछ बेहद ही खूबसूरत ताजे फूल रखें। यह देखने में काफी अच्छे लगेंगे।
इसे भी पढ़ें: Winter Habits: सर्दियों में ऐसे स्ट्रांग करें अपनी इम्यूनिटी, आदतों में बदलाव कर फिट और एनर्जेटिक बने रहेंगे आप
रखें फेयरी लाइट
पुरानी ग्लॉस बोतल में एलईडी स्ट्रिंग लाइट रखना अच्छा विचार है। इस तरह आप दिवाली पर अपने घर के किसी भी हिस्से को बेहद आसानी से डेकोरेट कर सकते हैं। खासतौर से, दिवाली पर अगर आप एक अलग से लाइटिंग करना चाहते हैं तो यह यकीनन एक अच्छा तरीका है। अगर आप चाहें तो इसे टेबल पर रख सकते हैं या फिर पूरे घर में उन्हें हैंग कर दें।
बोतल से बनाएं शैंडेलियर
अगर आपने दिवाली पर एक अलग तरह से अपने घर को सजाने का मन बनाया है तो ऐसे में आप ग्लॉस बोतल से शैंडेलियर भी बना सकते हैं। इसमें आपको थोड़ी अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ सकती है, लेकिन अगर आप अपनी दिवाली पार्टी एरिया में इस तरह से शैंडेलियर बनाकर हैंग करेंगे तो गेस्ट की नजरें उस पर से हट नहीं पाएंगी।
ग्लॉस बोतल को दें चिक लुक
ग्लॉस की पुरानी बोतलों को सजाने का एक लोकप्रिय तरीका ग्लास एचिंग क्रीम या स्टेंसिल का उपयोग करके उन पर डिज़ाइन या शब्द उकेरना है। बोतलों पर मोज़ेक प्रभाव बनाने के लिए आप मोतियों, सीपियों या अन्य छोटी सजावटी वस्तुओं का भी उपयोग कर सकते हैं। इससे उन्हें एक बेहद ही अलग और दिलचस्प लुक मिल सकता है। आप इन सजी हुई बोतलों का उपयोग फूलदान, कैंडल होल्डर या फिर स्टैंडअलोन डेकोरेटिव पीस के रूप में कर सकते हैं।
- मिताली जैन
अन्य न्यूज़