Winter में चाहिए गुलाब जैसा निखार! घर पर बनाएं टमाटर-चुकंदर का सूप, नोट करे रेसिपी

Soup recipe
प्रतिरूप फोटो
Unsplash

सर्दियों के दौरान त्वचा का निखार कहीं खो जाता है। शुष्क हवाओं के कारण त्वचा सूखी और बेजान हो जाती है। ऐसे में आप अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहते हैं, तो आप सर्दी में यह सूप घर पर जरुर बनाएं। ठंड के दौरान टमाटर-चुकंदर का सूप पीने से त्वचा चमकेदी और गाल भी गुलाबी दिखेंगे।

सर्दियों में स्किन देखभाल मांगती है। इस मौसम त्वचा की देखभाल करना भी काफी मुश्किल होता है। नमी की कमी के कारण त्वचा रुखी हो जाती है। ठंडी हवाओं के कारण त्वचा भी फटने लगती है। जिस कारण से रुखी त्वचा और भी बेजान हो जाती है। अगर आप अपनी टमाटर-चुकंदर का सूप को एड करते हैं, तो आपकी त्वचा काफी चमकेगी और आपका चेहरा भी गुलाबी दिखेगा। इस लेख में हम आपके लिए न्यूट्रिएंट से भरपूर ग्लो-एन्हांसिंग सूप की रेसिपी लेकर आए, इसे आप अपने दैनिक आहार में जरुर शामिल करें। आइए आपको बताते हैं इसे कैसे बनाएं।

 टमाटर-चुकंदर का सूप कैसे बनाएं

 

सामग्री

- 2 टमाटर

- 1 छोटा चुकंदर

- 2-3 लहसुन की कलियां

- 1 चुटकी काली मिर्च

- स्वादानुसार नमक

- 1 कप पानी

टमाटर-चुकंदर का सूप बनाने का तरीका

- टमाटर और चुकंदर को छोटे टुकड़ों में काट लें।

- अब एक पैन में थोड़ा पानी डालें और उसमें कटे हुए टमाटर, चुकंदर और लहसुन डालकर उबालें।

- इस मिश्रण को धीमी आंच पर 10 मिनट तक पकने दें, फिर ठंडा होने दें।

- फिर आप इस मिश्रण को मिक्सर में डालकर चिकना पेस्ट बना लें, फिर छान लें।

- अब आप सूप को दोबारा गर्म करें, नमक और काली मिर्च डालें और अच्छी तरह मिला लें।

- आपका गरमागरम सूप तैयार है। आप चाहें तो इसे छानने की जरूरत नहीं है और स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें एक चम्मच सफ़ेद मक्खन भी मिला सकते हैं।

बता दें कि, यह सूप टेस्टी तो है साथ ही सर्दियों के दौरान आपकी त्वचा को अंदर से चमकने भी मदद करता है। गौरतलब है कि टमाटर और चुकंदर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को डिटॉक्सीफाई करते हैं। इतना ही नहीं, लहसुन रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़