पुराने कपड़ों को फेंकने के बजाय ऐसे करें इस्तेमाल, बनाएं होम डेकॉर की ये चीज़ें

home decor items
unsplash

शहरों में आमतौर पर लोगों के घर ज्यादा बड़े नही होते तो उनके आगे जगह की और सामान रखने की समस्या बहुत होती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे अनोखे और अलग तरीके बताएंगे। जिस से आप अपने पुराने कपड़ो को इस्तेमाल कर सकतें हैं और अपने घर को उन कपड़ो से सजा सकतें हैं

महिला हो या पुरुष हर किसी को नए कपड़े लेने और पहनने का शौक रहता है। नए कपड़े लाने की होड़ में लोग बहुत ज्यादा कपड़े खरीद लेते हैं। उसके बाद उनके सामने एक परेशानी आ जाती है कि पुराने हुए कपड़ों को कहाँ रखें? शहरों में आमतौर पर लोगों के घर ज्यादा बड़े नही होते तो उनके आगे जगह की और सामान रखने की समस्या बहुत होती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे अनोखे और अलग तरीके बताएंगे। जिस से आप अपने पुराने कपड़ो को इस्तेमाल कर सकतें हैं और अपने घर को उन कपड़ो से सजा सकतें हैं -

इसे भी पढ़ें: घर सजाने के शौक़ीन लोगों के लिए खरीद सकते हैं ये गिफ्ट आइटम्स, जरूर आएगा पसंद

शर्ट से बनाएं तकिये का कवर

अगर आप किसी शर्ट या टी-शर्ट को लंबे समय से नहीं पहनते और वो आपकी अलमारी के हैंगर पर बस जगह घेरने का काम कर रही है तो आप उस पुरानी शर्ट से तकिये का कवर बना सकते हैं। ऐसे कपड़ों को गोल या चौकोर कपड़ा अलग काट लीजिए।  और अब आप इसे पिलो कवर बनाकर पुराने किसी तकिए पर चढ़ा सकते हैं।

पुराने कपड़ों से बनाएं तकिया

जब घर में ज्यादा छोटे पुराने कपड़े हो जाएं तो आपको घबराने के जरूरत नहीं है बल्कि वो पुराने और छोटे कपड़े आपके लिए बहुत यूज़फुल हो सकते हैं। आप उन कपड़ों से तकिया बना सकते है और उसमें रुई की जगह पुराने मोजे या ऐसे ही दूसरे कपड़े भर सकतें हैं जो ज्यादा उपयोग में ना हो।

इसे भी पढ़ें: पुरानी फटी बेडशीट से इस तरह सजाया जा सकता है अपना घर

पुराने कपड़ों से बनाएं चेयर कवर

घर मे बहुत से ऐसे कपड़े होते हैं जो फट तो जाते हैं या पुराने हो जाते हैं लेकिन उनकी चमक कभी नहीं जाती। बहुत से ऐसे कपड़े भी होते हैं जिनमें सुंदर पैच लगे होते है या फिर आकर्षित लेस लगी होती है। या कपड़े पर कोई ऐसा डिजाइन बना होता है, जिससे आसानी से किसी कुर्सी या मेज़ को सजाया जा सकता है। जैसे किसी पुरानी साड़ी से आप कुर्सी या चेयर का कवर सील सकते हैं।

- प्रिया मिश्रा 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़