Home Decor Tips: किताबों से कुछ यूं सजाएं अपना घर

use books in home decor
Creative Commons licenses
मिताली जैन । Jan 7 2024 1:37PM

आप अपने घर में किताबों को ओपन शेल्फ में रख सकते हैं। इन किताबों में कलरफुल कवर लगाकर आप इन्हें और भी अधिक खूबसूरत बना सकते हैं। जब आप इन्हें ओपन शेल्फ में रखते हैं, तो यह देखने में काफी अच्छी लगती हैं। इससे आपके होम डेकोर में चार-चांद लग जाते हैं।

कहते हैं कि किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं। बचपन से ही हमारा नाता किताबों से जुड़ जाता है। अक्सर हम सभी के घर में किताबें होती हैं, जिन्हें हम यूं ही एक तरफ रख देते हैं। हालांकि, अगर आप एक बुक लवर हैं तो आपको अपने घर में किताबों को थोड़ा क्रिएटिव तरीके से रखना चाहिए। जी हां, अगर आप डिफरेंट तरीके से किताबें रखते हैं तो इससे घर देखने में भी बेहद ही खूबसूरत नजर आता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप किताबों की मदद से अपना घर किस तरह सजा सकते हैं-

ओपन शेल्फ में रखें किताबें

आप अपने घर में किताबों को ओपन शेल्फ में रख सकते हैं। इन किताबों में कलरफुल कवर लगाकर आप इन्हें और भी अधिक खूबसूरत बना सकते हैं। जब आप इन्हें ओपन शेल्फ में रखते हैं, तो यह देखने में काफी अच्छी लगती हैं। इससे आपके होम डेकोर में चार-चांद लग जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: Glowing Skin: हमेशा खूबसूरत और जवां दिखने के लिए इन फूड्स का करें सेवन, फेस पर आएगा नेचुरल ग्लो

बुक स्टैक

आप साइड टेबल पर एक साथ काफी सारे बुक्स रखकर उससे भी अपना घर सजा सकते हैं। आप चाहें तो इसे फ्लोर पर भी रख सकते हैं। इस बुक स्टैक को डायनामिक लुक देने के लिए आप हाइट और साइज के साथ एक्सपेरिमेंटल हों।

थीम डिस्प्ले

बुक्स से घर को सजाने का एक तरीका यह भी है कि आप थीम डिस्प्ले करें। मसलन, आप अपने घर के डेकोर व पर्सनल च्वॉइस को ध्यान में रखकर एक खास विषय से जुड़ी किताबों को अपने घर में सजाएं। मसलन, अगर आपको घूमना-फिरना काफी अच्छा लगता है तो ऐसे में आप ट्रेवल बेस्ड बुक्स को घर में डिस्प्ले करें। यह देखने में काफी अच्छा लगेगा।

बुक लेडर

अगर आप अपने घर में किताबों को एक क्रिएटिव तरीके से डिस्प्ले करना चाहते हैं तो ऐसे में सीढ़ियों का इस्तेमाल करना अच्छा विचार हो सकता है। आप सीढ़ियों को थोड़ा सजाएं और फिर यहां पर बुक्स को क्रिएटिव तरीके से डिस्प्ले करें। इससे आपको अलग से बुकशेल्फ की जरूरत महसूस नहीं होगी। साथ ही, घर देखने में भी काफी अच्छा लगेगा।

- मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़