Cleaning Hacks: सफेद कपड़ों की चमक हमेशा रहेगी बरकरार, आप भी अपनाएं क्लीनिंग के आसान हैक्स

Cleaning Hacks
Creative Commons licenses/GoodFon

आज हम आपको ऐसे ही ट्रेंडिंग कुछ हैक्स बताने जा रहे हैं, जो आपके काम को काफी हद तक आसान कर देंगे। इसलिए अगर आपको सफेद कपड़ों की चमक को बरकरार रखना है, तो आपको ये हैक्स जरूर ट्राई करना चाहिए।

समय के साथ ही सफेद कपड़े अपनी चमक खो देते हैं। ऐसा बार-बार पहनने से भी हो सकता है। बार-बार पसीना और धोने की वजह से उन पर दाग या फिर पीलापन आ सकता है। ऐसे में आप सही तरीका और कुछ हैक्स अपनाकर सफेद कपड़ों की चमक को वापस पा सकते हैं। साथ ही उनको लंबे समय तक फ्रेश बनाए रख सकते हैं।

ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे ही ट्रेंडिंग कुछ हैक्स बताने जा रहे हैं, जो आपके काम को काफी हद तक आसान कर देंगे। इसलिए अगर आपको सफेद कपड़ों की चमक को बरकरार रखना है, तो आपको ये हैक्स जरूर ट्राई करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Easy Snacks Recipe: खाना बनाने का नहीं है मन तो बना लें ये रेसिपीज, स्वाद ऐसा कि बार-बार होगा खाने का मन

धोने से पहले करें प्री-ट्रीट

धोने से पहले सफेद कपड़ों को रंगीन कपड़ों से अलग कर लें। क्योंकि इससे सफेद कपड़ों की चमक फीकी पड़ सकती है। धोने से पहले किसी भी दाग को पहले अच्छे से ट्रीट कर लें। दाग वाले एरिया पर बेकिंग सोडा और पानी का साधारण घोल लगाकर उस दाग को कम करें।

ठंडे पानी और डिटर्जेंट का इस्तेमाल

सफेद कपड़ों को गर्म पानी में धोने से इनमें दाग जम सकते हैं और साथ ही कपड़े भी खराब हो सकते हैं। सफेद कपड़ों के लिए ठंडे या गुनगुने पानी में हल्के डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। यह कपड़ों को घिसने और रंगहीन होने से बचाता है।

मशीन न करें ओवरलोड

ओवरलोड करने से वॉशिंग मशीन में ठीक से सफाई नहीं हो सकती है। इसलिए सफेद कपड़ों को अच्छे तरीके और आसानी से साफ होने दें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि मशीन ज्यादा भरी न हो। इससे मशीन में गंदगी जल्दी साफ होगी।

दूध में भिगोएं सफेद कपड़े

सफेद कपड़ों को ब्राइट करने के लिए दूध का इस्तेमाल किया जाता है। खास तौर पर सिल्क, लेस, या कॉटन जैसे नाजुक कपड़ों को दूध में भिगोने से मौजूद एंजाइम और प्रोटीन दाग हट जाते हैं। यह कपड़ों को बिना भिगोए चमकाने का काम करते हैं।

ऐसे करें इस्तेमाल

सबसे पहले एक टब में बराबर मात्रा में ठंडा पानी लें।

फिर इसमें फुल फैट दूध मिला लें।

अब गंदे कपड़ों को इस मिश्रण में 1 घंटे के लिए भिगो दें। 

इसमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा भी डाल सकते हैं।

यह स्क्रब की तरह काम करेगा। 

भिगोने के बाद ठंडे पानी से कपड़ों को धो लें।

नाजुक कपड़ों के लिए यह हैक बहुत असरदार है।

एस्पिरिन का घोल

एस्पिरिन एक दर्द निवारक दवा है, जिसमें सैलिसिलिक एसिड होता है। यह दागों को काटता है और कपड़े के रंग को बरकरार रखता है। साथ ही यह कपड़ों की चमक वापस लाने में सहायक होता है।

ऐसे करें इस्तेमाल

एक गैलन में गर्म पानी में 5-6 एस्पिरिन की गोलियां घोलें।

अपने सफेद कपड़ों को 4-5 घंटे इस घोल में भिगो दें। अब हाथ की मदद या फिर वॉशिंग मशीन में इसको धो लें।

कपड़े के जिद्दी पीले दागों पर एस्पिरिन प्रभावी ढंग से काम करता है। 

यह पारंपरिक ब्लीच का एक अच्छा ऑप्शन है।

जिद्दी दागों के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड

यह एक नेचुरल एजेंट हैं, जो कपड़ों से जिद्दी दाग को हटाने के साथ पीलेपन को कम करने का भी काम करता है। सफेद शर्ट पर अंडरआर्म के दाग या फिर पसीन के दाग हटाने के लिए बहुत उपयोगी है।

ऐसे करें इस्तेमाल

एक गैलन पानी में 1 कप हाइड्रोजन पेरोक्साइड घोलें।

फिर इस मिश्रण में सफेद कपड़ों को आधे घंटे के लिए भिगो दें।

इसके बाद कपड़ों को डिटर्जेंट से हटाकर ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।

हाइड्रोजन पेरोक्साइड दागों को हटाता है और अधिकतर कपड़ों पर सुरक्षित रहता है।

यह क्लोरीन ब्लीज का एक बेहतरीन ऑप्शन बन जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़