इस विधि से बनाएं बच्चों के लिए मजेदार और पौष्टिक वेज रोल

know-the-recipe-of-veg-roll-in-hindi
मिताली जैन । May 7 2019 6:33PM

वेज रोल बनाने के लिए पहले आटे में थोड़ा सा नमक डालें। अब इसे गूंथे और दस मिनट के लिए यूं ही छोड़ दें। करीबन दस मिनट बाद आटे में एक छोटा चम्मच तेल डालें और हाथों की मदद से आटे को फिर से गूंथे। अब आटे की लोई बनाएं और लोई से रोटी बनाएं। इसी तरह सारी लोईयों से रोटियां रोल करें।

बच्चों की आदत होती है कि वह कभी भी एक जगह टिककर भोजन नहीं करते। जिसके कारण उन्हें पौष्टिक भोजन कराना बेहद मुश्किल होता है। ऐसे में आप उनके लिए ऐसा भोजन बनाएं, जिसे वह कभी भी कहीं भी खा सकें। खासतौर से, जब बच्चे खेलते−खेलते खाते हैं तो उन्हें भोजन करने का पता ही नहीं चलता। ऐसे में उनके लिए वेज रोल बनाना एक अच्छा आइडिया हो सकता है। तो चलिए जानते हैं वेज रोल बनाने की विधि के बारे में−

इसे भी पढ़ें: बच्चों के लिए घर पर बनाएं मजेदार आलू स्माइली

सामग्री−

एक कप आटा

एक या दो हरी मिर्च ऑप्शनल

एक छोटा प्याज कटा हुआ

आधी शिमलामिर्च कटी हुई

आधी गाजर कटी हुई

आधा टमाटर कटा हुआ

दो टेबलस्पून मेयोनीज

आधा चम्मच ग्रीन चिली सॉस ऑप्शनल

दो चम्मच तेल

एक चम्मच टोमेटो कैचप

नमक स्वादानुसार

इसे भी पढ़ें: गर्मी के मौसम में घर पर इस तरह बनाएं लजीजदार मैंगो आईसक्रीम

विधि− वेज रोल बनाने के लिए पहले आटे में थोड़ा सा नमक डालें। अब इसे गूंथे और दस मिनट के लिए यूं ही छोड़ दें। करीबन दस मिनट बाद आटे में एक छोटा चम्मच तेल डालें और हाथों की मदद से आटे को फिर से गूंथे। अब आटे की लोई बनाएं और लोई से रोटी बनाएं। इसी तरह सारी लोईयों से रोटियां रोल करें। 

अब गैस ऑन करके पैन गर्म करें। अब इसमें थोड़ा सा तेल डालें और जब यह गर्म हो जाए तो इसमें हरी मिर्च डालें। इसके बाद इसमें प्याज, गाजर और शिमलामिर्च डालकर चलाएं। साथ ही इसमें थोड़ा सा नमक भी डालें। इसके बाद इसमें टमाटर डालें और एक मिनट के लिए भूनें। याद रखें कि सब्जियों को इतना ही भूनना है कि उनका कच्चापन खत्म हो जाए लेकिन उनका क्रंचीपन बना रहना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: बच्चों को बेहद पसंद आएगा यह बेहतरीन स्नैकस ''पिज्जा परांठा''

अब गैस पर तवा रखकर गर्म करें। अब इसमें तैयार रोटियां को घी या तेल लगाकर सेंके। आपकी रोटियां बनकर तैयार है। अब इसे हल्का ठंडा होने दें।

वहीं दूसरी तरफ एक बाउल में सारी सब्जियां डालकर उसमें ग्रीन चिली सॉस, मेयोनीज, टोमेटो कैचप, डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। आपकी स्टफिंग तैयार है।

अब रोटी के बीच में तैयार स्टफिंग रखें और उसे रोल करें। अब फॉयल पेपर या बटर पेपर की मदद से वेज रोल को रैप करें। इसी प्रक्रिया से बाकी के सभी रोल तैयार कर लें। 

बच्चों के लिए मजेदार वेज रोल तैयार हैं। आप चाहें तो इसे शाम के स्नैक्स में बच्चों को खाने के लिए दें या फिर उनके लंच में पैक करें।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़