आटे की मदद से बनाएं यह मजेदार बर्फी, हर कोई पूछेगा रेसिपी

atta barfi
मिताली जैन । Oct 28 2020 4:14PM

आटा बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले आप एक पैन लें। अब इसमें घी हल्का गर्म करें। इसके बाद इसमें आटा डालें और इसे गोल्डन होने तक रोस्ट होने दें। जब आटे में से खुशबू आए तो आप आंच बंद कर दें। अब इसमें मिल्क पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दें।

जब भी घर में खाना परोसा जाता है तो उसके बाद कुछ ना कुछ मीठा खाने का मन करता है। लेकिन घर पर हमेशा कुछ ना कुछ मीठा हो ही, यह जरूरी नहीं है। हालांकि अगर आप मीठा खाने के शौकीन हैं तो आपको आटे की मदद से बनने वाली इस बर्फी की रेसिपी के बारे में जरूर जानना चाहिए। वैसे तो आटे की मदद से कई चीजों को बनाया जा सकता है, लेकिन आटे की बर्फी एक ऐसी रेसिपी है, जो बड़ों से लेकर बच्चों तक हर किसी को पसंद आती है। तो चलिए आज हम आपको आटे की बर्फी बनाने की विधि के बारे में बता रहे हैं−

इसे भी पढ़ें: सिर्फ दो चीजों से बनाएं नारियल के स्वादिष्ट और मुलायम लड्डू

सामग्री−

डेढ़ कप गेंहू का आटा

आधा कप घी

आधा कप मिल्क पाउडर

एक कप चीनी

एक कप पानी

आधा छोटा चम्मच इलायची पाउडर

विधि−

आटा बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले आप एक पैन लें। अब इसमें घी हल्का गर्म करें। इसके बाद इसमें आटा डालें और इसे गोल्डन होने तक रोस्ट होने दें। जब आटे में से खुशबू आए तो आप आंच बंद कर दें। अब इसमें मिल्क पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दें।

अब एक दूसरा पैन लें। अब इसमें चीनी और पानी डालें। इसे तब तक गर्म करें, जब तक कि चीनी मेल्ट ना हो जाए। अब एक प्लेट लेकर उस पर घी की मदद से हल्का ग्रीस करें। ध्यान रखें कि चीनी की चाशनी बहुत अधिक ना उबलें। बस आप चिपचिपी चाशनी तैयार करें। अब आंच बंद कर दें और एक तरफ रखें। अब गैस को धीमा करके आटे के मिश्रण में चीनी का सिरप डालकर मिक्स करें। इसे तब तक पकाएं, जब तक कि वह पैन ना छोड़ने लगे।

इसे भी पढ़ें: कुछ मीठा खाने का है मन तो बनाएं चना दाल बर्फी

इसके बाद आंच बंद करें और ट्रे में ट्रांसफर करें। इसे फैलाएं और इसे ऊपर से चिकना करें। किसी भी ड्राई फ्रूट्स / सिल्वर वार्क से गार्निश करें। करीबन 15−30 मिनट के लिए सेट होने दें। 15 मिनट बाद चेक करें। अगर बर्फी सेट हो गई है तो उसे टुकड़ों में काटें।

आपकी आटे की बर्फी तैयार है। आप इसे फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते हैं।

जब हमने इस रेसिपी से आटा बर्फी को बनाया तो यकीनन यह बेहद ही टेस्टी थी। अगर आप आटा हलवा नहीं खाते तो आटा बर्फी आपको एक बार जरूर ट्राई करनी चाहिए।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़