खाना खाने के अलावा कभी चम्मच का ऐसा इस्तेमाल भी किया है आपने?
अगर आप ना सिर्फ पुरानी चम्मचों का एक बेहतरीन इस्तेमाल करना चाहते हैं, बल्कि अपने घर को एक यूनिक लुक देना चाहते हैं तो ऐसे में चम्मच को बतौर कैंडल होल्डर इस्तेमाल करें। इसके लिए आप चम्मच को कार्नर से हल्का सा मोड़कर हैंग करें। आगे के हिस्से को भी थोड़ा मोड़ें।
किसी भारतीय किचन में चम्मच का इस्तेमाल ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। आमतौर पर खाना परोसने से लेकर खाने तक में चम्मच का इस्तेमाल किया जाता है। चम्मच की मदद से भोजन करना यकीनन काफी आसान हो जाता है। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि इसका इस्तेमाल सिर्फ यही तक सीमित है। कई बार ऐसा होता है कि किचन में रखी चम्मच हल्की टेढ़ी हो जाती है या फिर पुरानी हो जाती है। ऐसे में उन्हें खाने के लिए इस्तेमाल करने का मन नहीं करता। इस स्थित मिें आप पुरानी चम्मच को बाहर का रास्ता दिखाने की जगह अन्य भी कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको चम्मच के कुछ अनोखे इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं−
इसे भी पढ़ें: शैम्पू की खाली बोतलों का कुछ इस तरह करें बेहतरीन इस्तेमाल
बनाएं हुक
पुरानी स्टील की चम्मच से हुक बनाने का आईडिया बेहद ही अमेजिंग है। इसके लिए आप चम्मच को हल्का सा मोड़कर उसे सीधे दीवार में बतौर हुक इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे आप चाहें तो एक वुडन बोर्ड के उपर भी इन चम्मच को फिक्स करके उस बोर्ड को दीवार में टांगें।
गार्डन मार्कर
यह आईडिया उन लोगों के लिए काफी अच्छा है, जिन्हें गार्डिनंग का शौक है। इसके लिए आप लकड़ी के चम्मच को पेंट करके उसके उपर लेबलिंग कर सकते हैं। इसके बाद आप इन्हें मार्कर की तरह अपने किचन गार्डन में इस्तेमाल करें।
कैंडल होल्डर
अगर आप ना सिर्फ पुरानी चम्मचों का एक बेहतरीन इस्तेमाल करना चाहते हैं, बल्कि अपने घर को एक यूनिक लुक देना चाहते हैं तो ऐसे में चम्मच को बतौर कैंडल होल्डर इस्तेमाल करें। इसके लिए आप चम्मच को कार्नर से हल्का सा मोड़कर हैंग करें। आगे के हिस्से को भी थोड़ा मोड़ें। अब आप इनमें मिनी कैंडल को आसानी से रख सकते है। यह आपके घर के डेकोर को एक यूनिक लुक देगा।
इसे भी पढ़ें: नाखूनों को खूबसूरत बनाने के अलावा नेलपॉलिश को ऐसे भी किया जा सकता है इस्तेमाल
सजाएं वॉल क्लॉक
अगर आप चम्मच की मदद से कुछ क्रिएटिव व यूनिक करना चाहते हैं तो ऐसे में आप वॉल क्लॉक को सजा सकती हैं। इसके लिए आपको कुछ प्लास्टिक की चम्मच की जरूरत पड़ेगी। बस आप प्लास्टिक की चम्मच को अपने वॉल कलर के अनुसार डिफरेंट−डिफरेंट कलर से पेंट करें। इसके बाद आप उसे अपने वॉल क्लॉक के चारों तरफ चिपकाएं। यकीन मानिए, यह आईडिया ना सिर्फ आपकी पुरानी घड़ी को कए नया लुक देगा, बल्कि पूरे रूम के डेकोर को ही बदल देगा।
मिताली जैन
अन्य न्यूज़