वेट लॉस करने के लिए इन चार तरीकों से किया जा सकता है डांस

dance
unsplash
मिताली जैन । Jun 26 2022 11:22AM

जुम्बा डांस का एक ऐसा टाइप है, जिसे अक्सर लोग अपने फिटनेस प्रोग्राम में शामिल करते हैं। इसमें कार्डियो और लैटिन से इंस्पायर्ड डांस को किया जाता है। अगर नियमित रूप से महज एक घंटा भी जुम्बा किया जाए तो इससे कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगता है।

डांस करने का अपना एक अलग ही आनंद होता है। चाहे कोई भी खुशी का मौका हो, हम डांस करने से कभी भी नहीं चूकते। डांस करने से मन पूरी तरह से रिलैक्स हो जाता है। हालांकि, यह सिर्फ आपके मन को ही आनंदित नहीं करता है, बल्कि इससे वजन कम करने में भी सहायता मिलती है। खासतौर से, ऐसे कई डांस के प्रकार है, जो तेजी से वजन कम करने में मददगार हो सकते हैं। इतना ही नहीं, आप अपनी बॉडी के प्रॉब्लम एरिया व अपनी पसंद के अनुसार इन डांस टाइप को सलेक्ट कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको डांस के कुछ ऐसे ही प्रकार के बारे में बता रहे हैं, जो आपको वेट लॉस में मदद करेंगे-

इसे भी पढ़ें: ऑफिस में बैठे-बैठे करें ये 5 योगासन, दिनभर की थकान, दर्द और तनाव हो जाएंगे गायब

जुम्बा डांस 

जुम्बा डांस का एक ऐसा टाइप है, जिसे अक्सर लोग अपने फिटनेस प्रोग्राम में शामिल करते हैं। इसमें कार्डियो और लैटिन से इंस्पायर्ड डांस को किया जाता है। अगर नियमित रूप से महज एक घंटा भी जुम्बा किया जाए तो इससे कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगता है।

बेली डांस

बेली डांस एक ऐसा नृत्य है जिसकी उत्पत्ति मिस्र में हुई है। यह डांस आपकी बॉडी को अधिक फ्लेक्सिबल बनाता है। जब आप इस डांस का अभ्यास करते हैं तो यह आपके हिप्स, बैक, नितंबों और पेट पर अधिक काम करता है। इस तरह, यह आपके वजन को कम करने के साथ-साथ बॉडी को भी टोन्ड करता है।

हिप हॉप डांस

हिप हॉप डांस एक तरह का स्ट्रीट स्टाइल डांस है, जिसे हिप हॉप म्यूजिक पर किया जाता है। अगर आप वेट लॉस के दौरान अपने हिप्स व कमर के हिस्से पर अधिक फोकस करना चाहती हैं तो ऐसे में आपके लिए हिप हॉप डांस करना बेहद लाभदायक साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: इन चार परिस्थितियों में भूल से भी ना करें एक्सरसाइज, सेहत को होगा नुकसान

फ्री स्टाइल डांस

यह डांस का प्रकार उन लोगों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है, जो खुलकर नृत्य करने में विश्वास करते हैं और वह किसी खास स्टेप या तरीके से बंधकर डांस नहीं करना चाहते हैं। फ्री स्टाइल डांस में आप कई तरह के स्टेप्स को अपने डांस का हिस्सा बना सकते हैं। आपको इस दौरान बॉडी मूवमेंट को लेकर चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी स्पीड को भी अपने अनुसार मैनेज कर सकते हैं।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़