Skin Care: गर्मियों में स्किन पर लगाएं तुलसी का टोनर, ग्लोइंग और यंग दिखेगी आपकी स्किन
तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी में अपनी स्किन का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। आप तुलसी टोनर की मदद से स्किन संबंधी तमाम समस्याओं से निजात पा सकती हैं। इससे आपकी स्किन भी हाइड्रेट रहती है।
गर्मियों में स्किन संबंधी तमाम ऐसी समस्याएं होती हैं, जो महिलाओं को परेशान करती हैं। जिसके लिए महिलाएं अलग पार्लर में जाती हैं, या फिर घर पर घरेलू नुस्खे ट्राई करती हैं। जिससे की तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी से अपनी त्वचा का ध्यान रखा जा सकता है। बता दें कि ऐसा ही एक उपाय तुलसी टोनर है। वहीं लोगों के घरों में तुलसी का पौधा लगा भी होता है। तुलसी में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं। जो आपकी त्वचा को बैक्टीरिया और जर्म से बचाने का काम करते हैं। तुलसी की पत्तियों की मदद से आप तुलसी टोनर बनाकर तैयार कर सकती हैं। आइए जानते हैं टोनर बनाने का तरीका...
सामग्री
तुलसी की पत्तियां- 10-12
गुलाबजल- 2 चम्मच
ग्लिसरीन- 1 चम्मच
इसे भी पढ़ें: Tips For Using Bleach: चेहरे पर ब्लीच लगाते समय न करें ऐसी गलतियां, वरना हो सकते हैं साइड इफेक्ट
ऐसे बनाएं तुलसी टोनर
सबसे पहले पैन में एक गिलास पानी को उबाल लें।
जब पानी अच्छे से उबल जाए तो उसमें तुलसी की पत्तियां डाल दें।
अब पानी को ठंडा हो जाने दें।
फिर उस पानी में गुलाबजब और ग्लिसरीन मिक्स कर दें।
पानी को अच्छे से मिक्स कर एक बोतल में भर लें।
इस तरह से आपका टोनर बनकर तैयार हो गया है।
फेस पर अप्लाई करने का तरीका
इसे अप्लाई करने से पहले फेस को अच्छे से साफ कर लें।
इसके बाद फेस पर इस टोनर को स्प्रे करें।
आप चाहें तो इसे कॉटन की मदद से भी अप्लाई कर सकती हैं।
जब यह टोनर सूख जाए तो लोशन अप्लाई करें।
इसके फायदे
तुलसी में एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण के होने से मुंहासे और स्किन इंफेक्शन की समस्या दूर होती है। इसकी मदद से स्किन की एजिंग समस्या भी दूर होती है।
गर्मियों में तुलसी टोनर अप्लाई करना काफी बेस्ट माना जाता है। क्योंकि इससे आपनी स्किन भी हाइड्रेट रहती हैं। वहीं इसमें मौजूद गुलाबजल और ग्लिसरीन आपके चेहरे की नमी को बरकरार रखता है। जिसके चलते आपकी स्किन ग्लोइंग बनती है।
तुलसी का टोनर आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसक लगाने से ग्लो बना रहता है। साथ ही गुलाब जल और ग्लिसरीन आपकी स्किन को टाइट रखने का काम करता है।
इस टोनर के इस्तेमाल से आपकी स्किन में पीएच बैलेंस बना रहता है। स्किन के ढीले होने और झुर्रियों से भी निजात दिलाता है।
अन्य न्यूज़