तीन मिनट में गले मिले और निकलें, New Zealand के Dunedin Airport पर लोगों के लिए लागू हुआ नया नियम

Farewell
X/@naveed360
एकता । Oct 23 2024 5:29PM

एयरपोर्ट पर लगाए गए बोर्ड पर लिखा है, 'अधिकतम गले लगाने का समय तीन मिनट, प्यारी विदाई चाहने वाले कार पार्क का इस्तेमाल करें।' इस बोर्ड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

न्यूजीलैंड के डुनेडिन एयरपोर्ट पर एक नया नियम लागू हुआ है। इस नए नियम के अनुसार, लोग विदाई के समय अब अपने प्रियजनों को सिर्फ तीन मिनट तक ही गले लगा सकते हैं। यह अजीबोगरीब नियम अब चर्चा में है। लेकिन ऐसा क्यों और किसलिए किया गया? चलिए जानते हैं।

डुनेडिन एयरपोर्ट के सीईओ डैन डी बोनो ने बताया कि यह नया नियम चीजों को सुचारू रूप से चलाने के लिए बनाया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, लोग अपने प्रियजनों को अलविदा कहने में काफी समय लगा देते थे, जिसके कारण ट्रैफिक जाम हो जाता था। इसे देखते हुए एयरपोर्ट के बाहर बोर्ड लगाए गए हैं।

एयरपोर्ट पर लगाए गए बोर्ड पर लिखा है, 'अधिकतम गले लगाने का समय तीन मिनट, प्यारी विदाई चाहने वाले कार पार्क का इस्तेमाल करें।' इस बोर्ड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

सीईओ ने अपने बयान में कहा, 'हम पर बुनियादी मानवाधिकारों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था और हम यह सीमित करने की हिम्मत कैसे कर सकते हैं कि कोई व्यक्ति कितनी देर तक गले लगा सकता है।' उन्होंने यह भी कहा कि अन्य लोगों ने इस बदलाव का स्वागत किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़