Viral Video । पहले गोद में रखा सिर, फिर सहलाते हुए सुलाया, कुछ इस तरह फ्लाइट में अनजान महिला ने दादी की तरह रखा छोटी बच्ची का ध्यान

Viral News
Instagram
एकता । Jan 30 2024 4:28PM

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। ये वीडियो ट्रान्साटलांटिक उड़ान है, जिसमें एक छोटी बच्ची एक बुजुर्ग इटालियन महिला की गोद में सोती नजर आ रही है। बुजुर्ग महिला भी बड़े प्यार से उस छोटी बच्ची को सहलाती नजर आ रही है।

फ्लाइट के लंबे सफर में छोटे बच्चों को एक सीट पर बैठाकर रखना मुश्किल होता है। उन्हें बैठने और सोने के लिए खुली जगह चाहिए होती है, जिसकी वजह से फ्लाइट के अन्य यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बहुत से लोग फ्लाइट में बच्चों के बगल में बैठने से परहेज भी करते हैं। सिर्फ अन्य यात्रियों को ही नहीं बल्कि बच्चों के पेरेंट्स को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालाँकि, सभी यात्रियों को उनके बगल में बच्चों के बैठने से परेशानी नहीं होती है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। ये वीडियो ट्रान्साटलांटिक उड़ान है, जिसमें एक छोटी बच्ची एक बुजुर्ग इटालियन महिला की गोद में सोती नजर आ रही है। बुजुर्ग महिला भी बड़े प्यार से उस छोटी बच्ची को सहलाती नजर आ रही है। ये वीडियो बच्ची की मम्मी निकोला ने अपने टिकटॉक पर शेयर किया है। इस वीडियो में, निकोला ने अपनी बेटी लिली के साथ रवांडा से कनाडा तक के सफर का जिक्र किया।

निकोला ने बताया कि यात्रा की वजह से उनकी बेटी लिली थक गयी थी। थकान की वजह से उसने चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से आस-पास के परेशान हो गए। फिर बगल में बैठी बुजुर्ग महिला ने लिली को सिर रखने के लिए अपने पैर दिए। फिर महिला ने सहलाते हुए लिली को सुला दिया। सोशल मीडिया यूजर्स को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। लोग बुजुर्ग महिला की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़