शादी से पहले के प्यार की बात ही कुछ और होती है, यह प्यार मंगेतर से हो तो बात ही अलग है

realtionship tips
प्रीटी । Aug 20 2021 3:40PM

जब आपकी शादी तय हो जाए तो आप भी नीचे दिए हुए नुस्खे अपनाइये, फिर देखिये किस प्रकार आपके दिन हसीन हो जाते हैं। इन दिनों की यादें आपको जीवन भर तो रहेंगी ही साथ ही आप इन दिनों के बारे में दूसरों को बताने से भी नहीं चूकेंगे।

शादी से पहले का प्यार जिन्दगी भर यादगार बना रहता है। खासकर यदि आपकी उसी से शादी हो जाए जिसे आप चाहते हैं तो सचमुच जीवन भर एक सुखद अहसास बना रहता है। लेकिन जो लोग प्रेम विवाह की अपेक्षा घरवालों की मर्जी से विवाह करते हैं यदि वह भी शादी से पहले प्यार करके देखें तो वह भी इस सुखद अहसास की अनुभूति प्राप्त कर सकते हैं। यहां मैं यह नहीं कहना चाहती कि आपकी शादी किसी और से तय हो जाए और आप अन्य किसी से ईश्क लड़ा कर देखें। मेरा मतलब है कि जब आपकी शादी तय हो जाए तो शादी के वक्त तक आप जरा उनके प्रेम में पड़ कर देखें, प्यार क्या होता है, इसका अहसास आपको खुद−ब−खुद हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: कई बार डॉक्टर के पास इलाज नहीं होता, पति-पत्नी एकदूसरे का समय दें तो कई परेशानियां दूर हो जाएं

नीतू की शादी एक चार्टर्ड एकाउंटेंट राहुल से तय हो गई। शादी में अभी पूरे दो महीने बाकी थे। नीतू और राहुल ने जब एकदूसरे को पहली बार जब सगाई के वक्त देखा तभी दोनों ने एक दूसरे को पसंद कर लिया था। बस अब क्या था उन दोनों को ही शादी के लिए बाकी पड़ा दो महीने का वक्त बहुत लंबा नजर आने लगा। इधर राहुल परेशान तो उधर नीतू की नींदें गायब। आखिरकार दोनों ने अपने−अपने मित्रों की राय ली और शादी के लिए बाकी दो महीनों का वक्त एकदूसरे को जानने−समझने और प्यार भरी बातों में कैसे गुजर गया, इसका आभास दोनों को ही नहीं हुआ।

जब आपकी शादी तय हो जाए तो आप भी नीचे दिए हुए नुस्खे अपनाइये, फिर देखिये किस प्रकार आपके दिन हसीन हो जाते हैं। इन दिनों की यादें आपको जीवन भर तो रहेंगी ही साथ ही आप इन दिनों के बारे में दूसरों को बताने से भी नहीं चूकेंगे−

इसे भी पढ़ें: पहली डेट पर लड़कियों में यह 5 चीज़ें नोटिस करते हैं लड़के

- चूंकि आपकी शादी तय हो चुकी है इसलिए आप दोनों के वार्तालाप में अब कोई बाधा नहीं। एकदूसरे का फोन नंबर लीजिए और सुबह−शाम नियमित रूप से एकदूसरे का हाल जानें और कहें कि तुम्हारे बिना कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा है। संभव हो तो फोन करने का समय भी निर्धारित कर लें। इससे आपके साथी को दिन भर आपके फोन के आने के समय का इंतजार रहेगा।

- यदि आप दोनों कहीं कार्यरत हैं तो आफिस से छुट्टी के बाद या छुट्टी लेकर कहीं बाहर मिलें या फिर यदि आपकी होने वाली बीवी घरेलू स्त्री है तो उन्हें छुट्टी के दिन कहीं बाहर किसी अच्छे रेस्तरां में डिनर के लिए निमंत्रण दें।

- शादी से पहले के समय में किसी भी उत्सव में लड़कों को तो खासतौर से लड़की के घर जाना ही चाहिए।

- प्रेम संदेशों का भी आदान−प्रदान यदि इस समय होता रहे तो इससे भी प्यार बढ़ता है। शादी के बाद जब आप इन संदेशों को देखेंगे तो एक सुखद अहसास होगा।

- आप दोनों एकदूसरे को शॉपिंग के लिए भी ले जाइये और संभव हो तो अपनी पसंद के कपड़े उन्हें खरीदवाइये। 

- कोशिश करें कि आप दोनों की मुलाकात हर सप्ताह तो ही जाया करे जिससे आप दोनों एकदूसरे को निकट से जान सकें और एकदूसरे की जरूरतों को समझ सकने के साथ ही अपने भविष्य की रूपरेखा भी तैयार कर सकें।

आप उक्त बातों को अपनाइये, फिर देखिये किस कदर आपकी जिंदगी में खुशियों की बहार आ जाती है। जब आप प्यार में पड़ जाएंगे तो आपको सारी दुनिया हसीन लगने लगेगी, किसी की खातिर जीने को मन करेगा, आपके व्यवहार में भी नरमी आएगी और आपमें हर पल को खुशगवार बना देने की कूवत भी आ जाएगी।

प्रीटी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़