जानिए उन 10 भारतीयों के नाम, जिन्होनें खरीदी है चांद पर जमीन, इनमें दो बॉलीवुड अभिनेता भी हैं शामिल

चांद पर जमीन जिन भारतीय लोगों ने जमीन खरीदी है उस लिस्ट में पहला नाम अभिलाष मिश्रा का है जिन्होंने अपने बेटे अव्यान मिश्रा को चांद का टुकड़ा ही दे डाला।
एक वक्त था जब इंसान के लिए चांद पर पहुंचना ख्वाब की तरह था। लेकिन आज न सिर्फ इंसान चांद पर पहुंच रहा है, बल्कि अब वह चांद पर घर बसाने के ख्वाब भी देख रहा है। अब वह दिन दूर नहीं जब चांद पर भी इंसान के घर दिखाई देंगे। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि कई लोगों ने चांद पर जमीन खरीदी है। जमीन खरीदने वाले नामों में कई भारतीय भी शामिल हैं, आइए जानते हैं कौन है वो भारतीय जिन्होंने चांद पर खरीदी है जमीन।
अभिलाष मिश्रा
चांद पर जमीन जिन भारतीय लोगों ने जमीन खरीदी है उस लिस्ट में पहला नाम अभिलाष मिश्रा का है जिन्होंने अपने बेटे अव्यान मिश्रा को चांद का टुकड़ा ही दे डाला। इन्होंने अपने बेटे के नाम पर चांद पर जमीन खरीदी है। आपको बता दें कि, अभिलाष मिश्रा बेंगलुरु की एक फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं।
नीरज कुमार गिरी
चांद पर जमीन खरीदने वालों के इस फेहरिस्त में दूसरा नाम है नीरज कुमार गिरी का। यह बिहार के बोधगया के रहने वाले हैं और पेशे से बिजनेसमैन हैं इन्होनें चांद पर जमीन खरीदी है।
मणिकंदन मेलोथ
इस लिस्ट में तीसरा नाम है मणिकंदन मेलोथ का मणिकंदन एक मलयाली है और आजमन UAE में रहते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक चांद पर 10 एकड़ जमीन के मालिक हैं। जमीन उन्हें तोहफे में मिली थी।
गौरव गुप्ता
चांद जमीन खरीदने वालों में आगरा के रहने वाले गौरव गुप्ता भी हैं। कहा जाता है कि यह एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के फैन हैं और जिस तरीके से सुशांत सिंह ने चांद पर जमीन ली थी, इसी तरह से उनके फैन गौरव ने भी ली है
धर्मेंद्र अनीजा
चांद पर जमीन लेने वालों की लिस्ट में राजस्थान के एक व्यवसायी धर्मेंद्र अनीजा का नाम भी है। उन्होंने अपनी शादी की आठवीं सालगिरह पर अपनी पत्नी को चांद पर एक एकड़ जमीन तोहफे के तौर पर दी थी। धर्मेंद्र अनीजा का टूर एंड ट्रैवल का बिजनेस है।
विजय कथेरिया
इस सूची में विजय कथेरिया का नाम भी शामिल है यह गुजरात के एक व्यवसायी हैं इन्होंने अपनी 2 महीने की बेटी के लिए चांद पर 1 एकड़ जमीन खरीदी है।
ललित मेहता
चांद पर जमीन खरीदने वाले लोगों में बेंगलुरु के ललित मेहता का नाम भी शामिल है। ललित मेहता बेंगलुरु में काम करते हैं, उन्होंने 2006 में चांद पर जमीन का एक टुकड़ा खरीदा था। इसके लिए उन्होंने लगभग 3500 रुपये का भुगतान किया था, उनका कहना है कि आने वाले समय में चांद पर जमीन की कीमत और बढ़ जाएगी।
राजीव बागड़ी
इस सूची में राजीव बागड़ी का नाम भी शामिल है, जिन्होंने सबसे पहले चांद पर जमीन का टुकड़ा खरीदा। जानकारी के अनुसार, चांद पर जमीन इन्होंने 2002 में खरीदी थी इसके लिए लगभग इन्होंने 7000 रुपये का भुगतान किया था।
शाहरुख खान
चांद पर जमीन खरीदने के मामले में बॉलीवुड के अभिनेता भी पीछे नहीं है इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का नाम भी शामिल है। शाहरुख खान भी चांद के एक टुकड़े के मालिक हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह जमीन उन्होंने खुद नहीं खरीदी बल्कि उनको ऑस्ट्रेलिया के एक फैन जमीन को तोहफे में दिया था।
सुशांत सिंह राजपूत
बॉलीवुड की एक और अभिनेता का नाम चांद पर जमीन खरीदने वालों में शामिल है। और इनका नाम है सुशांत सिंह राजपूत, सुशांत भले ही अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी अंतरिक्ष से जुड़े विषयों में काफी दिलचस्पी थी। उन्होंने चांद पर यह जमीन 2018 में खरीदी थी।
अन्य न्यूज़