इस बार घर पर कुछ इस तरह सेलिब्रेट करें मदर्स डे

mothers day
मिताली जैन । May 8 2021 5:31PM

उपहार की कीमत नहीं, बल्कि उसके भाव देखे जाते हैं। ऐसे में आप भी अपनी मां के लिए एक प्यारा सा कार्ड बना सकते हैं। जिसमें आप अपनी मां के प्रति अपने भावों को शब्दों व चित्रों के जरिए बयां कर सकते हैं। यकीन मानिए, आपके हाथ से बना कार्ड आपकी मां के लिए सबसे अनमोल तोहफा होगा।

मां ईश्वर का दिया हुआ सबसे अनमोल उपहार है। एक बार प्रसिद्ध लेखक रूडयार्ड किपलिंग ने भी मां के संबंध में एक बार कहा था कि भगवान हर जगह नहीं हो सकते थे, और इसलिए उन्होंने मां को बनाया। यह बात शत−प्रतिशत सही है। एक मां ही होती है, जो अपने बच्चे से किसी भी चाहत की अपेक्षा किए बिना उसके लिए अपना सर्वस्व लुटाने के लिए तैयार हो जाती है। हालांकि, हम मां के प्यार और उसके किए गए प्रयासों का शुक्रिया अदा करना अक्सर भूल जाते हैं। ऐसे में मदर्स डे के खास दिन उनके दिए गए प्यार का एक छोटा सा हिस्सा लौटाया जा सकता है। आप मदर्स डे पर मां को एक उपहार देकर उन्हें थैंक यू कह सकते हैं। चूंकि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते बाजार बंद हैं तो ऐसे में मार्केट से कोई तोहफा लाना संभव नहीं होगा। हालांकि इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप उन्हें तोहफा ना दें। आज हम आपको ऐसे कुछ गिफ्ट आईडियाज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप घर पर रहकर भी तैयार कर सकते हैं और इस बार मदर्स डे को खास बना सकते हैं−

बनाएं एक प्यारा सा कार्ड

कहते हैं कि उपहार की कीमत नहीं, बल्कि उसके भाव देखे जाते हैं। ऐसे में आप भी अपनी मां के लिए एक प्यारा सा कार्ड बना सकते हैं। जिसमें आप अपनी मां के प्रति अपने भावों को शब्दों व चित्रों के जरिए बयां कर सकते हैं। यकीन मानिए, आपके हाथ से बना कार्ड आपकी मां के लिए सबसे अनमोल तोहफा होगा।

इसे भी पढ़ें: सभी मदर्स डे मनाते तो हैं लेकिन क्या इसका वास्तविक अर्थ भी जानते हैं ?

तैयार करें कूपन बुक

यह एक इंटरस्टिंग गिफ्ट आईडिया है, जो आपकी मां को बेहद पसंद आएगा और यह उसके लिए बेहद यूजफुल भी होगा। इसके लिए आप एक ही साइज की कई स्लिप काट लें और उसे एक बुक की तरह तैयार करें। हर स्लिप पर आप कोई एक काम लिखें। मसलन, हेड मसाज, घर की क्लीनिंग, लंच बनाना आदि और इस कूपन बुक को अपनी मां को उपहार स्वरूप दें। इस कूपन बुक की स्लिप्स को आपकी मदर्स कभी भी कैश कर सकती हैं। मसलन, जब भी वह चाहे, आपसे एक हेड मसाज करवा सकती हैं या फिर घर की क्लीनिंग। यूं तो मां साल के 365 दिन बिना थके काम करती है, लेकिन आपके इस उपहार से वह पूरे साल कभी भी खुद को स्पेशल फील करवा सकती है। क्यों है ना यह बढि़या आईडिया।

DIY हैक का लें सहारा

हर महिला को खूबसूरत दिखना अच्छा लगता है और इसके लिए वह कई तरह की एसेसरीज कैरी करती हैं। लेकिन इस मदर्स डे आपके लिए अपनी मां के लिए कोई एसेसरीज या ज्वैलरी खरीदना शायद संभव ना हो। ऐसे में आप कुछ DIY हैक्स का सहारा ले सकते हैं। मसलन, आप घर में ही मौजूद पुरानी टी−शर्ट, जींस या अन्य आइटम्स से नेकपीस से लेकर ब्रेसलेट, ईयररिंग्स व हैंडबैग्स आदि तैयार करके अपनी मां को उपहारस्वरूप दे सकते हैं। ऐसे में आपका दिया उपहार आपकी मां के काम भी आएगा और उसमें आपका ढेर सारा प्यार भी छिपा होगा।

यूं करवाएं स्पेशल फील

मां आपकी हर जरूरत का ख्याल रखती हैं तो इस बार मदर्स डे पर उपहारस्वरूप आप कुछ ऐसा करें, जिससे आपकी मां को स्पेशल फील हो। मसलन, आप दिन की शुरूआत में उन्हें बेड टी और एक अच्छा सा नाश्ता दें। इसके बाद आप मां से कहें कि वह पूरा दिन कोई काम नहीं करेंगी और आप  उनके हर काम को पूरा करें। इसमें आप घर के अन्य सदस्यों की मदद भी ले सकते हैं। इसके अलावा, आप उनके लिए एक प्यारा सा केक या छोटी सी पार्टी भी आयोजित कर सकते हैं। जिसमें केवल घर में मौजूद सदस्य ही शामिल हो। आखिरकार कोरोना काल में सुरक्षा को ध्यान में रखना भी उतना ही आवश्यक है। आप मिलकर डांस और खूब सारी मस्ती करें।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़