Karnataka Gruha Lakshmi Scheme । सिद्धरमैया सरकार की नई योजना लागू होने से पहले बनी सास-बहु में विवाद का मुद्दा

Karnataka Gruha Lakshmi Scheme
प्रतिरूप फोटो
Prabhasakshi
एकता । Jun 2 2023 7:22PM

कांग्रेस पार्टी ने चुनाव से पहले घोषणापत्र जारी किया था, जिसमें उन्होंने सरकार बनने के बाद पांच गारंटी लागू करने की बात कही थी। इन गारंटियों में गृह लक्ष्मी योजना भी शामिल थी। इन योजना के तहत हर घर की एक महिला को सरकार हर महीने एक साल तक के लिए 2,000 रूपये देगी।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को अपनी सरकार की पांच गारंटियों को लागू करने की घोषणा कर दी है। इसी के साथ घरों में सास-बहु के बीच विवाद भी छिड़ गया है। दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने चुनाव से पहले घोषणापत्र जारी किया था, जिसमें उन्होंने सरकार बनने के बाद पांच गारंटी लागू करने की बात कही थी। इन गारंटियों में गृह लक्ष्मी योजना भी शामिल थी। इन योजना के तहत हर घर की एक महिला को सरकार हर महीने एक साल तक के लिए 2,000 रूपये देगी। कांग्रेस की ये योजना सास और बहु के बीच विवाद का कारण बन गयी है।

कांग्रेस सरकार के घोषणापत्र में योजना को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणापत्र में घर की एक महिला को हर महीने 2000 रूपये देने की बात कही थी। लेकिन ये रूपये घर की किस महिला को मिलेंगे इसपर सरकार ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया। अब यही बात घरों में बहस का मुद्दा बनी हुई है कि ये 2000 रूपये आखिर घर की किस महिला (सास या बहु) किसे मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें: Karnataka: सीएम सिद्धारमैया का ऐलान, चालू वित्त वर्ष में ही लागू किए जाएंगे सभी पांच गारंटियां

विवाद के बीच मंत्री ने योजना पर दिया स्पष्टीकरण

कर्नाटक सरकार की मंत्री लक्ष्मी रवींद्र हेब्बलकर ने पार्टी की गृह लक्ष्मी योजना पर स्पष्टीकरण दिया है। मंत्री ने कहा, 'योजना का लाभ किस महिला को मिलना है ये फैसला परिवार को लेना है। वैसे इस योजना के तहत धनराशि सास को जानी चाहिए क्योंकि वो घर की मुखिया होती है। अगर सास चाहें तो इस धनराशि को अपनी बहु के साथ बाँट सकती है।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़