सिंगल लड़कियों के लिए निकलीं Girlfriend बनने की नौकरी, हर महीने मिलेगी इतनी सैलरी, शर्ते लागू
फेसबुक यूजर ओके माई माई ने पिछले हफ्ते एक नौकरी का विज्ञापन दिया। इसमें उन्होंने लिखा कि मेरे दो चीनी दोस्तों के लिए गर्लफ्रेंड की तलाश है। गर्लफ्रेंड की उम्र 18-23 साल होनी चाहिए। प्रत्येक प्रेमिका को हर महीने 100,000 बाहत यानि 2 लाख रुपए सैलरी भी दी जाएगी।
सोशल मीडिया पर हर दिन करोड़ों पोस्ट वायरल होती हैं और इनमें से कुछ ही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर पाती हैं। पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर एक फेसबुक पोस्ट वायरल हुआ था, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस फेसबुक पोस्ट में एक नौकरी का विज्ञापन दिया गया था। इसे एक थाई महिला ने ऑनलाइन पोस्ट किया था। इस विज्ञापन के जरिए महिला अपने दो चीनी दोस्तों के लिए गर्लफ्रेंड ढूंढ रही थीं। इतना ही नहीं महिला द्वारा दिए गए विज्ञापन में यह भी बताया कि अगर गर्लफ्रेंड अच्छा काम करेगी तो उसे हर महीने 100,000 बाहत यानि 2 लाख रुपए सैलरी भी दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें: मेहमानों को पत्नी के साथ संबंध बनाने देते हैं इस जनजाति के लोग, दुनियाभर में मशहूर हैं इनके रीती-रिवाज
फेसबुक यूजर ओके माई माई (Ok Mai Mai) ने पिछले हफ्ते एक नौकरी का विज्ञापन दिया था। इस विज्ञापन में उन्होंने लिखा, 'मेरे दो चीनी दोस्तों के लिए गर्लफ्रेंड की तलाश है। गर्लफ्रेंड की उम्र 18-23 साल होनी चाहिए। प्रत्येक प्रेमिका को प्रति माह 100,000++ बाहत मिलेगा और अगर वे आपको पसंद करते हैं तो इससे भी अधिक। वे मेरे अपने दोस्त हैं, वे अच्छे लोग हैं और साफ-सुथरे हैं।'
इसे भी पढ़ें: एडल्ट स्टार का खुलासा, बोल्ड तस्वीरें शेयर करने के लिए टीवी एंकर की जॉब छोड़ी, आज माँ सबसे बड़ी फैन है
इतना ही नहीं ओके माई माई ने जॉब को लेकर कुछ शर्ते भी बताई हैं। शर्ते बताते हुए महिला ने लिखा, 'गर्लफ्रेंड ड्रग्स लेने वाली नहीं होनी चाहिए, उसे अच्छा खाना पकाना आना चाहिए, घर के काम भी आते हों, किसी तरह की समस्या पैदा करने वाली नहीं होनी चाहिए और उसे चीनी भाषा बोलनी आती हो।'
इसे भी पढ़ें: Relationship Advice: पार्टनर की इन आदतों से ख़राब हो जाते हैं रिश्तें, जिंदगी बर्बाद होने से पहले कर लें उनसे किनारा
महिला का यह पोस्ट जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसपर लड़कियों के कमेंट भी आने शुरू हो गए। कई थाई महिलाओं ने पोस्ट पर कमेंट में चीनी शब्दों का इस्तेमाल किया और ये दिखाने की कोशिश की कि उन्हें यह भाषा आती हैं। इसके अलावा कई महिलाओं ने अपनी कुछ दोस्तों को पोस्ट में टैग किया जो इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकती हैं। बता दें, नौकरी का विज्ञापन अब फेसबुक से हटा दिया गया है।
अन्य न्यूज़