देवदत्त पडिकल के संघर्ष से सफल क्रिकेटर बनने तक का सफर

devdutt padikkal

आईपीएल के इस सीजन में वैसे तो कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। लेकिन एक नाम ऐसा है जिसने सबसे ज्यादा अपनी ओर ध्यान आकर्षित किया है वो है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के ओपनर बल्लेबाज़ देवदत्त पडिकल।

क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में शुमार इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन जारी है। यूएई में खेले जा रहे इस सीजन में कई युवा सितारे अपने दमखम दिखा रहे है। अब तक आईपीएल में खेलकर कई युवा खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के स्टार बनकर उभरे है। आईपीएल को युवा खिलाड़ियों की 'खान' भी कहा जाता है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके हार्दिक पंड्या, विजय शंकर, बुमराह जैसे खिलाड़ी आज भारतीय टीम में अपनी एक ख़ास पहचान रखते है।

इसे भी पढ़ें: सुनील नरेन को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के मामले में क्लीन चिट मिली

आईपीएल के इस सीजन में वैसे तो कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। लेकिन एक नाम ऐसा है जिसने सबसे ज्यादा अपनी ओर ध्यान आकर्षित किया है वो है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के ओपनर बल्लेबाज़ देवदत्त पडिकल। जी हां, मात्र 20 साल के इस युवा बल्लेबाज़ ने पहले मैच से ही शानदार बल्लेबाज़ी की है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम में कर्नाटक के इस युवा बल्लेबाज को पिछले साल ही शामिल किया गया है, लेकिन उन्हें पिछले साल पूरे सीजन बाहर ही बैठाए रखा। इस बार देवदत्त को टीम के लिए खेलने का मौका मिला तो उन्होंने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है।

देवदत्त को इस सीजन में अब तक 9 मैचों में खेलने का मौका मिला है। जिसमें उन्होंने करीब 33 की औसत से 296 रन बनाए है। जिसमें 3 अर्द्धशतक भी शामिल है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 122 का रहा है। उनकी बल्लेबाज़ी में एक क्लास देखने को मिल रही है। ऑफ साइड में उनके कवर ड्राइव काफी लाजवाब लगते है। क्रिकेट पंडित देवदत्त की बल्लेबाज़ी देखकर उनको लंबी रेस का घोड़ा बता रहे है। मतलब साफ़ है अगर उनका ये प्रदर्शन जारी रहता है तो आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए वो जल्द ओपनिंग करते नज़र आ सकते है।

इसे भी पढ़ें: जीत के साथ-साथ चोटिल हो रही है दिल्ली कैपिटल्स, क्या धवन विजय के सफर को रख सकेंगे बरकरार ?

देवदत्त ने 2019 में अपनी टीम कर्नाटक को विजय हज़ारे कप में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस ट्राफ़ी में 11 मैच खेलते हुए देवदत्त ने सबसे अधिक 609 रन बनाकर रिकॉर्ड स्थापित किया। जिसमें 5 अर्धशतक और दो शतक शामिल हैं। देवदत्त के शानदार बल्लेबाजी की बदौलत कर्नाटक की टीम चैम्पियन बनी। अब विराट कोहली के साथ खेलकर निश्चित ही देवदत्त का मनोबल काफी ज्यादा बढ़ेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़