भारत में फिर से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले, सामने आए इन नए लक्षणों को न करें नजरअंदाज

Covid 19
Prabhasakshi
एकता । Jun 15 2022 5:25PM

बीते दो सालों में कोरोना ने कई रूप बदले हैं और इसी के साथ इसके लक्षणों और दुष्प्रभावों में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। आपको बता दें कि इस बार भी कोरोना के लक्षणों में बड़ा बदलाव हुआ है। इस बार कोरोना संक्रमण फेफड़ों को ही नहीं बल्कि शरीर के अन्य हिस्सा को नुकसान पहुंचा रहा है।

देश में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। इसकी वजह से एक बार फिर लोगों के बीच खौफ का माहौल बनता जा रहा है। पिछले चौबीस घंटों में देशभर में कोविड-19 के कुल 8,822 नए मामले सामने आये हैं और संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हो गयी। इस बार ओमीक्रोन के सबवेरिएंट बीए.4 और बीए.5 की वजह से मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। बढ़ते मामलो को देखते हुए एक्सपर्ट्स इसे कोरोना की चौथी लहर मान कर चल रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली-मुंबई नहीं, इस राज्य की महिलाऐं पीती हैं सबसे ज़्यादा शराब, सर्वे में आंकड़े देखकर चौंक जाएंगे आप

बीते दो सालों में कोरोना ने कई रूप बदले हैं और इसी के साथ इसके लक्षणों और दुष्प्रभावों में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस बार भी कोरोना के लक्षणों में बड़ा बदलाव हुआ है। इस बार कोरोना संक्रमण फेफड़ों को ही नहीं बल्कि शरीर के अन्य हिस्सा को नुकसान पहुंचा रहा है। डॉक्टर्स के मुताबिक कोरोना के नए लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करें क्योंकि यह शरीर के अन्य हिस्सों को बुरी तरह प्रभावित कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कोरोना की चौथी लहर में दिख रहे इसके नए लक्षणों के बारे में बताएँगे।

इसे भी पढ़ें: रात में बिस्तर पर पार्टनर के साथ करें ये काम, इंटिमेसी का मज़ा हो जाएगा दोगुना

कोरोना वायरस के नए लक्षण

- कोरोना वायरल से नए लक्षणों में मरीजों के नाखूनों पर सफेद रेखाएं और लाल रंग के निशान देखने को मिल रहे हैं। इसके साथ ही मरीजों के नाखून के आखिर के हिस्से नारंगी रंग के हो रहे हैं।

- अन्य लक्षणों की बात करें तो कोरोना संक्रमण होने पर लोगों की हाथ-पैर की उँगलियों और नाखूनों में जलन, खुजली, झुनझुनी और सनसनी जैसी समस्याएं हो रही हैं।

इसे भी पढ़ें: बेडरूम में संबंध बनाना हो गया है बोरिंग? इन जगहों पर करें ट्राई, मिलेगा इंटिमेसी का भरपूर आनंद

इस बार पर ध्यान दें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोरोना के इन नए लक्षणों की कोई पुष्टि नहीं की गयी है। नाखूनों में लाल नारंगी निशान होने के पीछे अन्य वजहें भी हो सकती हैं। इसलिए डॉक्टर की सलाह लिए बिना किसी भी तरह की दवाईयों का सेवन न करें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़