Social Media पर छाया बिहार का 'Kaidi Chai Wala', जेल में बैठकर चुस्किया ले रहे लोग

kulhad chai
Unsplash
एकता । Dec 12 2022 3:15PM

बिहार के मुजफ्फरपुर से कैदी चायवाला इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। एमबीए के एक छात्र बिट्टू ने जेल के लुक में चाय की दुकान खोली है, जिसका नाम उसने कैदी चायवाला रखा है। इस दुकान पर आकर लोग जेल में बैठकर चाय पीने का लुफ्त उठा रहे हैं।

भारत की आधी से ज्यादा आबादी अपने दिन की शुरुआत चाय की चुस्कियों के साथ करती है। देश में चाय का बिजनेस यकीनन मुनाफा देने वाला है, तभी तो ग्रेजुएट से लेकर एमबीए कर चुके लोग बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी छोड़कर सड़क के किनारे चाय की दुकान लगाकर बैठे हैं। इन दिनों पढ़े-लिखे लोगों में चायवाला बनने की होड़ लगी हुई है। पहले ग्रेजुएट चायवाला, फिर एमबीए चायवाला, बेवफा चायवाला प्रसिद्ध हुए और अब बिहार से एक और चायवाला सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

इसे भी पढ़ें: Google Year in Search 2022: इस साल लोगों ने सबसे ज्यादा क्या सर्च किया? जानने के लिए पढ़ें

बिहार के मुजफ्फरपुर से कैदी चायवाला इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। एमबीए के एक छात्र बिट्टू ने जेल के लुक में चाय की दुकान खोली है, जिसका नाम उसने कैदी चायवाला रखा है। इस दुकान पर आकर लोग जेल में बैठकर चाय पीने का लुफ्त उठा रहे हैं। अपने इस अनूठे आईडिया के बारे में बताते हुए बिट्टू ने कहा कि वह एमबीए पास है और कुछ नया करना चाहता था, इसलिए उसने ये दुकान खोली थी, जिसे लोगों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें: Viral Video । बिना माचिस के हवन कुंड में जलाई आग, पंडित का चमत्कारी कारनामा देख हैरान रह गए लोग

कैदी चायवाला दुकान को जेल के लॉकअप की तरह बनाया गया है। इसके लिए दुकान के कैबिन के चारों तरफ लोहे की रोड लगाई गई है। बिट्टू का यह अनोखा आईडिया लोगों को काफी पसंद आ रहा है। उनकी दुकान की शहर में इन दिनों काफी चर्चा भी हो रही है। लोग दूर-दूर से यहाँ चाय की चुस्कियां लेने पहुंच रहे हैं। इस दुकान पर चाय की 40 तरह की वैराइटी उपलब्ध है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़