खूंखार आतंकी बगदादी को मारने वाला नया अमेरिकन हीरो वापस अपनी ड्यूटी पर लौटा

american-hero-who-killed-the-dreaded-terrorist-baghdadi-returned-to-his-duty
[email protected] । Oct 31 2019 12:02PM

अमेरिकी सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल केनेथ मैकेंजी ने बुधवार को पेंटागन के एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा कि कुत्ता चार साल से अपनी सेवा दे रहा है और लगभग 50 युद्धक अभियानों में शामिल रहा है। कुत्ते का नाम उजागर नहीं किया गया है।

वाशिंगटन। उत्तर पश्चिमी सीरिया में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बक्र अल-बगदादी के ठिकाने पर हमले के दौरान घायल हुआ अमेरिकी सेना का एक कुत्ता अब ठीक हो चुका है और काम पर लौट आया है। एक शीर्ष अमेरिकी जनरल ने यह जानकारी दी। इस कुत्ते ने बगदादी को पकड़ने और उसको मारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अमेरिकी सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल केनेथ मैकेंजी ने बुधवार को पेंटागन के एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा कि कुत्ता चार साल से अपनी सेवा दे रहा है और लगभग 50 युद्धक अभियानों में शामिल रहा है। कुत्ते का नाम उजागर नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ें: पेंटागन ने जारी किया बगदादी के मौत का वीडियो, ठिकाने पर रेड करते नजर आ रहे हैं कमांडो

जनरल ने कहा कि बगदादी पर हमले के बाद सुरंग में बिजली के तार से करंट लगने घायल हो गया था, लेकिन अब वह काम पर लौट आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सेना के इस कुत्ते की तस्वीर साझा की थी। मैकेंजी ने कहा कि अमेरिकी विशेष अभियान में काम करने वाले कुत्ते अमेरिकी सेना के महत्वपूर्ण सदस्य हैं।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा- बगदादी की मौत शेष आईएस के लिए करारा झटका

उन्होंने कहा कि ये जानवर अमेरिकी सेना की रक्षा करते हैं, लोगों के जीवन को बचाते हैं, दुश्मनों की पहचान करता है। ये विशेष कुत्ते व्यक्तियों की पहचान करने में माहिर होते हैं। गौरतलब है कि अमेरिकी सेना के श्वान दस्ते ने एक तरफ से बंद सुरंग में बगदादी का पीछा किया और जब उसके पास बचने का कोई रास्ता नहीं रहा तो उसने आत्मघाती जैकेट में विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़