Travel Tips: क्रिसमस पर IRCTC ने शुरू किए ये बेहतरीन टूर पैकेज, हसीन वादियों में बिता सकेंगे छुट्टियां

Travel Tips
Creative Commons licenses/Wikimedia Commons

जो लोग पूरे साल कहीं घूमने नहीं जा पाए हैं, उनके लिए यह खास मौका है घूमने का प्लान बनाते हैं। क्रिसमस के दौरान जगह-जगह पर सजावट, लाइटिंग और उत्सव का माहौल होता है। क्योंकि यह दिसंबर के आखिरी में आता है।

क्रिसमस एक ऐसा समय होता है, जब साल खत्म होने वाला होता है। ऐसे में जो लोग पूरे साल कहीं घूमने नहीं जा पाए हैं, उनके लिए यह खास मौका है घूमने का प्लान बनाते हैं। क्रिसमस के दौरान जगह-जगह पर सजावट, लाइटिंग और उत्सव का माहौल होता है। क्योंकि यह दिसंबर के आखिरी में आता है और क्रिसमस के दौरान ठंड भी बहुत ज्यादा होती है। बहुत लोगों को ठंड के मौसम में घूमना काफी अच्छा लगता है। 

वहीं कई लोग पूरे साल कहीं घूमने नहीं जाते हैं, क्योंकि उनको क्रिसमस के समय घूमने जाना होता है। ऐसे में अगर आप भी इस साल क्रिसमस के मौके पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप नीचे बताए गए टूर पैकेज पहले से बुक कर सकते हैं। बता दें कि अगर आप इन टूर पैकेज के लिए टिकट अभी से बुक नहीं करेंगे, तो फिर बाद में टिकट मिलना मुश्किल हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: प्रकृति की गोद में शांति और सौंदर्य का अनुभव कराती है अरकू घाटी

गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और श्रीनगर टूर पैकेज

इस ट्रिप के दौरान आपको गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और श्रीनगर जैसी जगहों पर घुमाया जाएगा।

इसकी शुरूआत हैदराबाद से होने जा रही है।

वहीं आप 21 दिसंबर को आप इस टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं।

यह टूर 5 रात और 6 दिनों का है।

बता दें कि 21 से 26 दिसंबर के बीच क्रिसमस के मौके पर सुंदर वादियों में घूम सकेंगे।

इस पैकेज का नाम MYSTICAL KASHMIR WINTER SPECIAL EX HYDERABAD है।

आप भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस पैकेज का नाम डालकर यात्रा से जुड़ी सभी डिटेल्स पढ़ सकते हैं।

इस दौरान आपको फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा और घूमने के लिए बस की सुविधा दी जाएगी।

आप यदि अकेले यात्रा करते हैं, तो आपको 43,670 रुपए फीस देनी होगी।

वहीं 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 41,710 रुपए देना होगा।

साथ ही अगर आप 3 लोग यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 41,050 रुपये देना होगा।

भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट से टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं।

पुष्कर, रणथंभौर, कुम्भलगढ़, जयपुर और उदयपुर टूर पैकेज

इस टूर पैकेज में आप पुष्कर, रणथंभौर, कुम्भलगढ़, जयपुर और उदयपुर इन सभी जगहों पर घूम पाएंगे।

इस टूर की शुरूआत मुंबई से होने जा रही है।

आप 24 दिसंबर से इस टूर पैकेज के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।

यह पैकेज 8 रात और 9 दिनों का है।

इस टूर पैकेज में आपको फ्लाइट ये यात्रा करने का मौका मिलेगा और घूमने के लिए बस की सुविधा होगी।

बता दें कि इस टूर पैकेज का नाम CHRISTMAS SPECIAL MEWAR RAJASTHAN है।

आप भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर पैकेज का नाम डालकर इसकी डिटेल्स के बारे में पढ़ सकते हैं।

अगर आप 2 लोग यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 55,900 रुपए देनी होगी।

वहीं 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 52,200 रुपए देना होगा।

कोचीन, मुन्नार, थेक्कडी, कुमारकोम और त्रिवेंद्रम टूर पैकेज

इस टूर पैकेज में आपको एक ट्रिप में 5 जगहों पर घुमाया जाएगा।

इसकी शुरूआत कोलकात से हो रही है।

आप 20 दिसंबर को टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं।

बता दें कि यह टूर पैकेज 7 रात और 8 दिन का है।

आप 21 से 26 के बीच क्रिसमस के मौके पर सुंदर वादियां आपका मन मोह लेंगी।

इस टूर पैकेज नाम KERALA GODS OWN COUNTRY है।

अगर आप भी इस टूर पैकेज का लाभ पाना चाहते हैं, तो भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस पैकेज का नाम डालकर सारी डिटेल्स पढ़ सकते हैं।

इस पैकेज में आपको फ्लाइट ये यात्रा करने का मौका मिलेगा और घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगी।

अगर आप इस ट्रिप पर अकेले जाना चाहते हैं, तो पैकेज फीस 92,250 रुपए निर्धारित की गई है।

वहीं 2 लोगों के यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 71,750 रुपए है।

अगर आप 3 लोगों के साथ यात्रा करते हैं, तो आपको प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 62,900 रुपए देने होगे।

इस पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्च शामिल है। वहीं आपको लंच के लिए अलग से पैसे देने होंगे।

आप IRCTC के टूर पैकेज में मिलने वाली सभी सुविधाएं पढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़