48 मेगापिक्सल कैमरा वाला Xiaomi Redmi Note 7 भारत में जल्द होगा लॉन्च

xiaomi-redmi-note-7-will-launch-in-india-soon-know-features
[email protected] । Jan 19 2019 1:23PM

चीनी मार्केट में शाओमी रेडमी नोट 7 के शुरुआती वैरिएंट की कीमत लगभग 10,300 रुपये है। जबकि Xiaomi Redmi Note 7 का टॉप 6 जीबी रैम वैरिएंट चीन में लगभग 14,500 रुपये में बेचा जा रहा है। इस फोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा।

शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 7  पिछले हफ्ते चीन में लॉन्च किया था। भारत में Redmi Note 7 को जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा। रेडमी नोट 7 कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है, इस फोन की खासियत की बात करें तो 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। रेडमी नोट 7 की पहली सेल में स्मार्टफोन लगभग 9 मिनट में ऑउट ऑफ स्टॉक हो गया था। भारत में इस फोन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। आइये जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में।

इसे भी पढ़ेंः Vivo Z3i Standard Edition में है 6जीबी रैम और वाटरड्राप नॉच डिस्प्ले, जानिए और भी स्पेसिफिकेशन

Xiaomi Redmi Note 7 के स्पेसिफिकेशन

- रेडमी नोट 7 मीयूआई 9 पर आधारित एंड्रॉयड ओरियो पर रन करता है।

- फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एलटीपीएस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।

- स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और 2.5 डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल हुआ है। 

- प्रोसेसर की बात करें तो फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

- स्मार्टफोन में 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम का विकल्प दिया गया है।

- कैमरा की बात करें तो Redmi Note 7 में दो रियर कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 48 मेगाापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 है जिसका अर्पचर एफ/1.8 और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। 

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में  13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

- फोन को 4,000 एमएएच की बैटरी पावर देती है, जो क्विक चार्ज 4 सपोर्ट के साथ आती है।

- कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, 4 जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ और वाई-फाई सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ेंः Xiaomi Mi A2 की कीमत हुई कम, इसमें है डुअल रियर कैमरा और 6जीबी रैम

Xiaomi Redmi Note 7 की कीमत और उपलब्धता

चीनी मार्केट में शाओमी रेडमी नोट 7 के शुरुआती वैरिएंट की कीमत लगभग 10,300 रुपये है। जबकि Xiaomi Redmi Note 7 का टॉप 6 जीबी रैम वैरिएंट चीन में लगभग 14,500 रुपये में बेचा जा रहा है। इस फोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़