वीवो ने लॉन्च किया Vivo Y76s स्मार्टफोन, इसमें हैं 50MP कैमरा और 44W फास्ट चार्जिंग

vivo y76s

वीवो का यह फोन डुअल-सिम Android 11 आधारित OriginOS 1.0 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.58 इंच का full-HD+ (1,080x2,408 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90.61 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है।

फोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपना एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस फोन का नाम Vivo Y76s है।  Vivo का यह नया फोन 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया गया है। Vivo Y76s वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच डिज़ाइन के साथ आता है। इस फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। आइये जानते हैं इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

इसे भी पढ़ें: 10 हज़ार रुपये में बेस्ट स्टोरेज स्मार्टफोन, जानिये कीमत और फीचर्स

Vivo Y76s के स्पेसिफिकेशन

- वीवो का यह फोन डुअल-सिम Android 11 आधारित OriginOS 1.0 पर चलता है। 

- स्मार्टफोन में 6.58 इंच का full-HD+ (1,080x2,408 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90.61 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। 

- इस फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर है, जिसके साथ 8 जीबी LPDDR4x रैम दी गई है।

- स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा एफ/1.8 अपर्चर के साथ मौजूद है और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रेंट कैमरा दिया गया है।

- इस फोन में 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। इसे आप एसडी कार्ड के जरिए आप स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। 

- कनेक्टिविटी की बात करें तो इसके लिए फोन में 5जी, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।

- फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी आता है।

- बैटरी की बात करें तो यह 4,100 एमएएच की है, जिसके साथ 44वॉट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: सोनी ने प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए लॉन्च किया नया 5जी स्मार्टफोन, जानिये कीमत

Vivo Y76s की कीमत

Vivo Y76s की कीमत CNY 1,799 (लगभग 20,800 रुपये) है। इस कीमत में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। वहीं, स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,200 रुपये) है। यह फोन अभी भारत में नहीं आया है। भारत में यह कब तक आएगा इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़